Mumbai News : बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता गोविंदा को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। मंगलवार देर रात अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें मुंबई के जुहू स्थित क्रिटिकेयर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अब वह स्वस्थ होकर घर लौट आए हैं।
अस्पताल से बाहर निकलते ही गोविंदा ने वहां मौजूद पैपराजी से बातचीत की और अपनी सेहत के बारे में जानकारी दी। उन्होंने अपने फैंस को कहा कि वे अब पूरी तरह से ठीक महसूस कर रहे हैं।
‘ज्यादा मेहनत और थकान थी वजह’
अपनी तबीयत खराब होने का कारण बताते हुए गोविंदा ने कहा कि यह सब ज्यादा मेहनत करने और थकान की वजह से हुआ। उन्होंने भारी एक्सरसाइज को इसका एक कारण बताया और कहा कि वह अब बेहतर महसूस कर रहे हैं।

“अच्छा हूं। ज्यादा मेहनत कर ली और थकान हो गई। योग प्राणायाम अच्छा है। हैवी एक्सरसाइज करते हैं, थोड़ा कठिन है। मैं कोशिश कर रहा हूं पर्सनैलिटी ज्यादा अच्छी हो जाए लेकिन मुझे लगता है योग प्राणायाम करें वही अच्छा है।” — गोविंदा