बॉलीवुड के पावर कपल कहे जाने वाले एक्टर गोविंदा और सुनीता आहूजा की लंबे समय से तलाक की अफवाहें चल रही है। बीते दिनों गोविंदा के वकील ने इन तलाक की खबरो का खंडन करते हुए कहा था कि ऐसी कोई बात नहीं है, बहुत जल्द गोविंदा और सुनीता गणेशोत्सव के दौरान पूरे परिवार के साथ नजर आएगे।
आज गणेश चतुर्थी के मौके पर ऐसा ही नजारा देखने को मिला। गोविंदा और उनकी पत्नी एक साथ नजर आए। एक्टर गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा ने तलाक की अफवाहों पर विराम लग गया दिया है। सुनीता आहूजा ने इन खबरों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि “अगर कुछ हुआ होता तो क्या हम आज इतने करीब होते? हमारे बीच दूरी होती। हमें कोई अलग नहीं कर सकता, भगवान भी नहीं… मेरा गोविंदा सिर्फ मेरा है और किसी का नहीं। जब तक हम खुद कुछ ना कहें, कृपया ऐसी बातें न फैलाएं।”
आपको बता दें कि कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कहा जा रहा है कि गोविंदा और उनकी पत्नी के बीच लंबे समय से सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। सुनीता और गोविंदा की शादी को 38 साल हो गए है। सुनीता आहूजा ने 38 साल बाद डिवोर्स केस फाइल किया और गोविंदा पर क्रुरता जैसे गंभीर आरोप भी लगाए।
लेकिन अब गणेश चतुर्थी पर गोविंदा ने अपनी पत्नी के साथ आकर तलाक की खबरों को गलत साबित कर दिया है। दोनो ने पैपराजी को पोज भी दिए और इसके बाद मोदक भी बांटे।