उज्जैन में झूलेलाल जयंती में शामिल होंगे गोविंदा, मुख्यमंत्री मोहन यादव भी रहेंगे मौजूद

उज्जैन में 30 मार्च, रविवार को भगवान झूलेलाल की जयंती के मौके पर सिंधी समाज द्वारा विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इस महापर्व पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और फिल्म अभिनेता गोविंदा भी शामिल होंगे, जो कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।

वाहन रैली और धार्मिक अनुष्ठान

कार्यक्रम के संयोजक महेश परियानी ने बताया कि सुबह 11 बजे से उज्जैन के टावर चौक से सिंधु जागृति समाज द्वारा एक भव्य वाहन रैली निकाली जाएगी। इससे पहले, भगवान झूलेलाल की पूजा अर्चना होगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव केसरिया झंडा दिखाकर रैली का शुभारंभ करेंगे, जबकि अभिनेता गोविंदा भी रैली में शामिल होकर इस अवसर को खास बनाएंगे।

रैली का मार्ग और आयोजन स्थल

वाहन रैली टावर चौक से शुरू होकर कई प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए इंदिरा नगर में समाप्त होगी। रैली में बड़ी संख्या में सिंधी समाज के लोग शामिल होंगे, जो इस धार्मिक और सांस्कृतिक उत्सव का हिस्सा बनेंगे। रैली का मार्ग इस प्रकार होगा: टावर चौक, देवास गेट, मालीपुरा, दौलतगंज, फव्वारा चौक, नई सड़क, कंठाल, तेली वाडा, निकास चौराहा, पटेल कॉलोनी, अंकपात मार्ग, खाक चौक, और अंत में इंदिरा नगर।

सुरक्षा और यातायात व्यवस्था पर पुलिस का ध्यान

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के उज्जैन दौरे के मद्देनजर पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। वाहन रैली के चलते यातायात व्यवस्था में कुछ समय के लिए बदलाव किए जाएंगे, और इसके लिए अलग से गाइडलाइन जारी की जाएगी।