गोविंदा ने किया बर्थडे विश! खुशी से झूमे कृष्णा अभिषेक, बोले ‘मामा आ गए’

Laughter Chefs 2: इन दिनों कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा शाह लगातार ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ में कुकिंग के साथ कॉमेडी का तड़का लगा रहे है। कृष्णा अभिषेक अपनी कॉमेडी से लोगो को हंसी से लोट-पोट कर रहे है। केवल इतना ही नहीं वो शो में सबको परेशान भी करते हुए नजर आ रहे है। इस शो में कृष्णा अभिषेक को काफी पसंद किया जा रहा है।

आपको बता दें कि एक्टर कृष्णा 30 मई को 42 साल के होने वाले है और उनका जन्मदिन ‘Laughter Chefs 2’ में ही सेलिब्रेट होने वाला है। जिससे कृष्णा खुशी से फूले नहीं समा रहे है। ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ में कृष्णा अभिषेक का एक वीडियो बड़ी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

कृष्णा बोले ‘मामा आ गए’……..

वायरल वीडियो में कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा शाह साथ खड़े है। इस वीडियो में एक ऑडियो सुनाई दे रहा है, जो दिग्गज एक्टर गोविंदा की आवाज है। वीडियो में गोविंदा कह रहे है कृष्णा जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं। इतना सुनते ही एक्टर और उनके साथ मौजूद सभी लोग खुशी से झूम उठते है और कृष्णा कहते है मामा आ गए और कश्मीरा शाह को गले से ले लगा लेते है।

वीडियो में फैंस ने लुटाया प्यार

शो में मौजूद सभी लोग उन्हें बधाई देते हुए गले से लगा लेते है। आपको बता दें कि कृष्णा अभिषेक का ये वीडियो इंस्टाग्राम पर खूब सूर्खियां बटोर रहा है। वीडियो पर कृष्णा और गोविंदा के फैंस ने कमेंट करते हुए खूब प्यार लुटाया।

एक युजर ने लिखा है  “Aww कृष्णा मेरे फेवरेट और गोविंदा सुपर डुपर है।” वहीं एक युजर ने लिखा – “मुझे खुशी है कि आखिरकार वो सभी एक साथ है।” वहीं किसी युजर ने लिखा कि “गोविंदा को भी बुलाओ लाफ्टर शेफ्स पर बतौर गेस्ट। तो किसी फैन ने कहा कि काश गोविंदा भी आ जाये।”