Bollywood : बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता गोविंदा के बेटे यशवर्धन आहूजा इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। अपने डैशिंग लुक, स्टाइलिश अंदाज और फिल्मी डेब्यू को लेकर वे चर्चा में बने हुए हैं। उनकी पर्सनालिटी देखकर फैंस उन्हें अगला सुपरस्टार कहने लगे हैं।
यशवर्धन का स्टाइल और चार्म किसी भी नए हीरो को टक्कर दे रहा है, यहां तक कि कई लोग उनकी तुलना ‘तड़प’ फेम अहान पांडे से भी कर रहे हैं।
1 मार्च 1997 को जन्मे यशवर्धन आहूजा ने अपनी पढ़ाई और एक्टिंग की ट्रेनिंग लंदन की मेट फिल्म स्कूल से की है, जहां उन्होंने फिल्ममेकिंग और एक्टिंग दोनों की बारीकियां सीखी। उन्होंने न सिर्फ कैमरे के सामने बल्कि उसके पीछे काम करने का भी अनुभव हासिल किया।
पढ़ाई के बाद यशवर्धन ने प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला के साथ कई बड़ी फिल्मों जैसे ‘ढिशूम’, ‘किक 2’ और ‘तड़प’ में असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम किया। इस अनुभव ने उन्हें फिल्म इंडस्ट्री की गहराइयों को समझने में काफी मदद की।
यशवर्धन का परिवार फिल्म इंडस्ट्री में गहराई से जुड़ा हुआ है। उनके पिता गोविंदा 90 के दशक के सुपरस्टार रहे हैं, जिन्होंने ‘दुल्हे राजा’, ‘पार्टनर’, ‘बड़े मियां छोटे मियां’ जैसी सुपरहिट फिल्मों से दर्शकों का दिल जीता। उनकी मां सुनीता आहूजा पंजाबी-बंगाली मूल की हैं और हमेशा परिवार को साथ लेकर चलती हैं। यशवर्धन की बड़ी बहन टीना आहूजा ने भी फिल्म ‘सेकंड हैंड हसबैंड’ से बॉलीवुड में कदम रखा था। वहीं उनके चचेरे भाई कृष्णा अभिषेक टीवी इंडस्ट्री के जाने-माने कॉमेडियन और एंटरटेनर हैं।
यशवर्धन के दादा अरुण कुमार आहूजा हिंदी सिनेमा के जाने-माने अभिनेता और निर्माता थे, जबकि दादी निर्मला देवी एक प्रसिद्ध गायिका और अभिनेत्री रहीं। ऐसे फिल्मी माहौल में पले-बढ़े यशवर्धन को बचपन से ही एक्टिंग और सिनेमा में गहरी रुचि रही।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यशवर्धन जल्द ही नेशनल अवॉर्ड विनिंग डायरेक्टर साई राजेश की एक रोमांटिक फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं। इस फिल्म का निर्माण मदनू मंटेना, अल्लू अरविंद और एसकेएन फिल्म्स कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि यशवर्धन ने इस फिल्म के लिए खुद ऑडिशन देकर अपनी जगह बनाई, जो उनकी मेहनत और टैलेंट का सबूत है।
फैंस को अब बेसब्री से उस दिन का इंतजार है जब यशवर्धन आहूजा बड़े पर्दे पर अपने पिता की फिल्मी विरासत को आगे बढ़ाते हुए नजर आएंगे। उनके डैशिंग लुक्स और कॉन्फिडेंट पर्सनालिटी देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि यशवर्धन आने वाले वक्त में बॉलीवुड के अगले चमकते सितारे साबित हो सकते हैं।