संत गाडगे जयंती पर निकली भव्य शोभायात्रा

कार्यक्रम में पधारे नपाध्यक्ष से प्रतिमा लगाने की रखी मांग

शिवनारायण कुरोलिया/अशोकनगर। राष्ट्रीय संत गाडगे महाराज की 147वीं जन्म जयंती के अवसर पर गुरुवार को शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। अखिल भारतीय धोबी महासंघ के तत्वाधान में निकाली गई। शोभायात्रा सुबह करीब दस बजे संत गाडगे धर्मशाला अमर गार्डन आरोन रोड से प्रारंभ हुई जो विदिशा रोड, मिलन चौराहा, गांधी पार्क, स्टेशन रोड, सुभाष गंज, इंदिरा पार्क, सुराना चौराहा, पुराना बाजार होते हुए माधव भवन (गढ़ी) में सम्पन्न हुई।

इस दौरान जगह-जगह शोभायात्रा का स्वागत किया गया। विभिन्न स्थानों पर श्रद्धालुओं द्वारा आरती की गई। साथ ही विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा रंगोली बनाकर, पुष्पवर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया गया। माधव भवन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नपाध्यक्ष नीरज मनोरिया, विशेष अतिथि नपा उपाध्यक्ष रीना मनोज शर्मा, विशिष्ट अतिथि बलवीर निवोरिया प्रदेश प्रभारी एबीडीएम, अशोक रजक पिपरेसरा, प्रदेश उपाध्यक्ष,रजनी महेश रजक हैदर जनपद सदस्य थे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष बलवीर रजक द्वारा की गई। माधव भवन में समाज के प्रतिभा शाली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम में शामिल अतिथियों ने संत श्री गाड़गे महाराज के बताए मार्ग पर चलने, रजक समाज उत्थान के लिए हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।

इसके बाद समाज के 18 प्रतिभा शाली छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया जिसमें महक पुत्री महेश रजक को दसवीं में 90.8 प्रतिशत अंक पाने पर, नेहा पुत्री हरिराम को 86.4 प्रतिशत, तनिष्का पुत्री प्रकाश सोलंकी 82.8 प्रतिशत,राकेश रजक, श्रुति पुत्री अरविंद रजक 84 प्रतिशत, नम्रता पुत्री नरेश रजक को 12 वीं में 87.4 प्रतिशत प्रतिशत, नीतेश पुत्र मोहन रजक 85.6 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया। इस दौरान हजारीलाल रजक, राकेश रजक, दीपक सोलंकी, रामकृष्ण टेलर, भगवान सिंह, अरविन्द रजक, जितेंद्र रजक, श्रीराम रजक, धर्मेंद्र रजक, शिवराज सिंह, हरवीर रजक, दीपक रजक, सौरभ रजक गता आदि का विशेष योगदान रहा।

समाज जनों ने सौंपा नपाध्यक्ष को ज्ञापन-

कार्यक्रम के दौरान समाज जनों द्वारा दो ज्ञापन जनप्रतिनिधियों को सौंपे गए। विधायक के नाम सौंपे गए ज्ञापन में रजक समाज को अनु.जाति वर्ग में शामिल करने की मांग रखी गई। गत वर्ष भी विधायक को इस संबंध में ज्ञापन सौंपा गया था। वहीं संत गाडगे महाराज की प्रतिमा स्थापित करने के लिए भी नगरपालिका अध्यक्ष नीरज मनोरिया को ज्ञापन सौंपा गया।