Romantic Video Viral: पति-पत्नी का रिश्ता दुनिया के सबसे खास रिश्तों में से एक होता है। इसमें प्यार, अपनापन, समझदारी और उम्रभर का साथ छिपा होता है। अक्सर उम्र बढ़ने के साथ लोग अपने जज्बातों को कम दिखाते हैं, लेकिन कुछ रिश्ते ऐसे होते हैं जो उम्र के हर पड़ाव पर उतने ही ताजे और मासूम नजर आते हैं।
पब्लिक में प्यार का इजहार
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक दिल को छू जाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बुजुर्ग व्यक्ति अपनी पत्नी के सामने खुलेआम गाना गाकर उनसे प्यार का इज़हार करता दिख रहा है। ये वीडियो देखकर हर कोई भावुक और हैरान है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक म्यूजिशियन गिटार पर खूबसूरत गाना बजा रहा होता है। उसी वक्त एक बुजुर्ग कपल वहां आता है, और दादाजी अपनी पत्नी का हाथ पकड़कर गाने की धुन पर खुलेआम डांस करने लगते हैं। वह सिर्फ डांस नहीं करते, बल्कि गाने के लिरिक्स पर एक्सप्रेशन्स देकर अपने प्यार का इजहार भी करते हैं।
View this post on Instagram
दादी का प्यारा रिएक्शन
दादी भी इस प्यार भरे अंदाज का पूरा साथ देती हैं। वो भी मुस्कुराते हुए डांस करती हैं और दोनों के चेहरे की खुशी हर किसी के चेहरे पर मुस्कान ला देती है। ऐसा लगता है जैसे इन्हें कोई परवाह नहीं, बस प्यार जाहिर करना है।
यह वीडियो @__livemusickkunal इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है और इसे अब तक हजारों लोगों ने लाइक और शेयर किया है।
एक यूजर ने लिखा – ‘इतना प्यारा रिश्ता… हमें भी इसी मुकाम तक पहुंचना है।’
दूसरे ने कहा – ‘ये वो लोग हैं जिन्होंने एक-दूसरे को कई बार माफ किया होगा, तभी आज साथ हैं।’
एक कमेंट था – ‘इस उम्र में भी इतनी मोहब्बत… बस यही असली प्यार है।’
आप भी वीडियो देख कहेंगे – ‘सच्चा प्यार कभी बूढ़ा नहीं होता।’