बुढ़ापा दूसरा बचपन है! पोते की गाड़ी चलाती दिखी दादी, प्यारी सी मुस्कान से जीता दिल; Video देख आ जाएगी नानी-अम्मा की याद

Old Woman Enjoying Grandson Car: कहते हैं बुढ़ापा मतलब दूसरा बचपन और ये बात बिल्कुल सही है। जैसे छोटे बच्चे अपने परिवार पर निर्भर होते हैं, वैसे ही बुढ़ापे में मां-बाप भी अपने बच्चों पर आश्रित हो जाते हैं। उन्हें भी बस थोड़ा प्यार, थोड़ी परवाह और थोड़ा साथ चाहिए।

ऐसा ही एक प्यारा और दिल छू जाने वाला वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक दादी मां बच्चों की टॉय गाड़ी पर बैठकर पूरे घर में घूमती नजर आ रही हैं और उनके बच्चे उन्हें देखकर तालियां बजा रहे हैं, हंस रहे हैं और उनका दिल से स्वागत कर रहे हैं।

दादी बनी बच्ची
इस वीडियो में एक दादी घर के अंदर बच्चों की छोटी सी गाड़ी पर मस्ती से घूमती नजर आ रही हैं। उनके बच्चे और नाती-पोते उन्हें देखकर बहुत खुश होते हैं और जैसे हम बच्चों की तारीफ करते हैं, वैसे ही वो अपनी मां की तारीफ करते हैं। दादी के चेहरे पर खुशी की जो चमक है, वह यह बताने के लिए काफी है कि प्यार की कोई उम्र नहीं होती और मां-बाप को खुश करने के लिए बहुत बड़ी चीजों की जरूरत नहीं होती।

एक तरफ कुछ लोग अपने मां-बाप को बुढ़ापे में अकेला छोड़ देते हैं, वृद्धाश्रम भेज देते हैं। दूसरी तरफ ऐसे भी लोग हैं जो अपनी मां को बच्चा बना देते हैं, उन्हें फिर से जीने का मौका देते हैं। इस वीडियो को देखकर ये बात साफ हो जाती है कि अगर हम अपने मां-बाप को थोड़ा समय, थोड़ा स्नेह और थोड़ी मस्ती दें तो उन्हें भगवान खोजने की जरूरत नहीं पड़ती, क्योंकि वो प्यार ही भगवान है।

बुजुर्गों को चाहिए बस थोड़ा प्यार
बुढ़ापे में बुजुर्ग कई बार बीमारियों से परेशान होते हैं, चलने-फिरने में दिक्कत होती है और उनका मन भी उदास हो जाता है। ऐसे में सिर्फ दवाइयों से नहीं, बल्कि ममता, साथ और थोड़ी बातों से भी उनकी हालत बेहतर हो सकती है। उन्हें ये महसूस कराना बहुत जरूरी है कि वो हमारे लिए अब भी जरूरी हैं, वो अकेले नहीं हैं।