दिल्ली-NCR में हटी GRAP-4 की पाबंदियां, लागू रहेंगे ग्रैप- 3 के नियम, जानें क्या खुला रहेगा, क्या बंद?

Delhi Pollution: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उससे सटे नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में रहने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। लंबे समय से वायु प्रदूषण की चपेट में रहे इन इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) में सुधार हुआ है। मंगलवार शाम 4 बजे तक दिल्ली-एनसीआर में AQI 360 के आसपास दर्ज किया गया। इसके बाद वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने GRAP-4 (ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान) के तहत लगाए गए कड़े प्रतिबंधों को हटा दिया है।

वायु गुणवत्ता आयोग ने सुप्रीम कोर्ट में 5 दिसंबर को दाखिल हलफनामे में बताया था कि यदि AQI 350 से अधिक होता है तो GRAP-3 लागू किया जाएगा और 400 से अधिक होने पर GRAP-4 लागू होगा। 16 दिसंबर को जब AQI का स्तर 400 पार कर गया, तो GRAP-4 के प्रतिबंध लगाए गए थे। अब AQI में गिरावट को देखते हुए आयोग ने GRAP-4 हटाने का निर्णय लिया है।

AQI में सुधार, GRAP-4 के प्रतिबंध हटे

मंगलवार शाम तक AQI में सुधार दर्ज किया गया और यह 360 के आसपास पहुंच गया। आयोग ने इस आधार पर GRAP-4 के तहत लगाए गए प्रतिबंधों को हटाने का फैसला किया। हालांकि, GRAP-1, GRAP-2, और GRAP-3 के प्रतिबंध अभी भी लागू रहेंगे।

डीजल गाड़ियों और निर्माण कार्यों पर मिली राहत

GRAP-4 के प्रतिबंध हटाए जाने के बाद डीजल गाड़ियों की दिल्ली-एनसीआर में एंट्री फिर से शुरू हो गई है। इसके अलावा, निर्माण स्थलों पर रुके हुए कार्य भी अब शुरू किए जा सकते हैं। हाइब्रिड मोड पर चल रहे स्कूलों में नियमित कक्षाएं फिर से शुरू होंगी। हालांकि, कुछ अन्य गतिविधियों जैसे औद्योगिक ओवन और जनरेटर पर लगाए गए प्रतिबंध अभी भी जारी रहेंगे।

वायु गुणवत्ता में सुधार की उम्मीद

वायु गुणवत्ता आयोग ने उम्मीद जताई है कि आने वाले दिनों में AQI में और सुधार हो सकता है। यदि प्रदूषण स्तर में और कमी आई तो अन्य प्रतिबंधों में भी ढील दी जा सकती है।

दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण की समस्या लंबे समय से गंभीर बनी हुई है। हालांकि, आयोग ने वर्तमान सुधार को एक सकारात्मक संकेत माना है। विशेषज्ञों का कहना है कि प्रदूषण कम करने के लिए स्थायी उपायों और कड़े कदमों की आवश्यकता है।