करोड़ों लोगों के ल‍िए बड़ी खुशखबरी, 1 अप्रैल से महंगा नहीं होगा UPI से लेन-देन

नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) पेमेंट को लेकर हाल ही में एक सर्कुलर जारी किया है। इसमें कहा गया है कि 1 अप्रैल से यूपीआई से होने वाले मर्चेंट पेमेंट पर PPI चार्ज की सिफारिश की गई थी। अब एनपीसीआई ने किसी भी तरह के शुल्क से इनकार किया है। लेकिन ऐसा नहीं है अब NPCI की तरफ से साफ क‍िया गया है क‍ि UPI पेमेंट पर ग्राहकों से क‍िसी तरह का चार्ज नहीं ल‍िया जाएगा।

नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) की तरफ से साफ क‍िया गया है क‍ि ये चार्ज केवल मर्चेंट ट्रांजेक्शन पर लगेगा। ये नियम एक-दूसरे को पैसे भेजने या आम खरीदारी के दौरान पेमेंट करने पर लागू नहीं होगा। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अगले महीने से 2000 रुपये से ज्‍यादा के यूपीआई भुगतान पर 1.1 फीसदी शुल्‍क देना होगा। लेकिन ऐसा नहीं है अब NPCI ने भी इस बात को साफ कर दिया है।

Also Read – अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में होगी भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

नए सर्कुलर के मुताबिक कृषि और टेलीकॉम क्षेत्र में सबसे कम इंटरचेंज फीस वसूला जाएगा। वहीं बैंक अकाउंट और PPI वॉलेट के बीच पीयर-टू-पीयर (P2P) और पीयर-टू-पीयर-मर्चेंट (P2PM) में किसी तरह का ट्रांजैक्शन पर कोई शुल्क नहीं देना होगा। एनपीसीआई ने कहा है कि केवल प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट्स (पीपीआई) पर प्रस्तावित शुल्क लागू किया जाएगा।