बड़ी खुशखबरी : इंदौर में इस सप्ताह से दौड़ेगी मेट्रो! पहला सफर होगा ‘फ्री’

इंदौर : लंबे इंतजार के बाद एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। जी हां! इंदौर मेट्रो को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। मेट्रो के संचालन का टाइम टेबल तय हो गया है। बता दे कि शुरू के पहले सप्ताह में मैट्रो में सफर करने वाले यात्री फ्री में सफर कर सकेंगे। इसके साथ ही 25 प्रतिशत किराया लगेगा और फिर धीरे- धीरे बढ़ता जाएगा। मेट्रो का किराया 20 से 80 रूपए तक तय किया गया है। इंदौर में मेट्रो चलाने की तैयारी मेट्रो प्रबंधन की तरफ से लगभग पूरी हो चुकी है।

जल्द ही होगा कॉमर्शियल रन

सुपर कॉरिडोर के पांचो मेट्रो स्टेशन पर स्टाफ, टिकट काउंटर सहित सभी इंतजाम हो चुके है। ऐसे में मेट्रो का कॉमर्शियल रन शुर किया जा सकेगा। जिसमें केवल 2 से 5 मिनट का ही समय लगेगा। आपको बता दे कि सीएमआरएस (कमिश्नर ऑफ मेट्रो रेलवे सेफ्टी) की टीम ने पिछले दिनो ही इंदौर मे दौरा किया था। इस दौरान इंदौर मेट्रो को हरी झंडी दिखाते हुए उन्होने अपनी ओके रिपोर्ट दे दी थी। जिसके बाद मेट्रो अफसर ने इस संबंध में सरकार को पत्र भी लिखा है। जिसमें कॉमर्शियल रन शुरू करने की बात कही गई है। कॉमर्शियल रन यानी आम जनता के लिए मैट्रो शुरू की जाएगी। अब सरकार पीएम नरेंद्र मोदी से समय लेगी और जैसे ही तारीख मिलती है कॉमर्शियल रन शुरू की जाएगी।

पीएम मोदी मेट्रो को दिखाएगे हरी झंडी

फिलहाल सुपर कॉरिडोर पर गांधी नगर से टीसीएस चौराहा तक 6 किलोमीटर हिस्से में मेट्रो दौड़ेगी। सुपर प्रायोरिटी कॉरिडोर पर गांधीनगर स्टेशन, सुपर स्टेशन नंबर 3,4,5 और 6 कुल पांच स्टेशन आएंगे। इनमें इलेक्ट्रिकल सेक्शन, प्लेटफॉर्म, लिफ्ट, एस्कलेटर समेत सभी सुविधाएं जुटाई जा चुकी है। ट्रेन को चलाकर देखा जा चुका है।  मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के अनुसार इंदौर मेट्रो के कॉमर्शियल रन को हरी झंडी दिखाने के लिए इंदौर में पीएम नरेंद्र मोदी आ सकते है। वहीं मध्यप्रदेश सरकार की मंशा है कि इस रन के शुरू होने के दौरान पीएम मोदी उपस्थित रहे। आपको बतादे कि पहले सप्ताह मे यात्री मेट्रो मे फ्री यात्रा कर सकेगे। इसके बाद दूसरे सप्ताह में किराए में 75 प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी। वहीं तीसरे सप्ताह मे किराए में 50 प्रतिशत की छूट के बाद चौथे सप्ताह से तीन महीने तक किराए में 25 प्रतिशत की यात्रियो को छूट मिलेगी।