युवाओं के लिए शानदार अवसर, MP में 70 हजार शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू, अतिथि शिक्षकों को मिलेगा मौका

मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के लगभग 70 हजार पद अब भी खाली पड़े हैं। पांच साल तक भर्ती प्रक्रिया चलने के बावजूद ये पद नहीं भर पाए। अब इन पदों पर अस्थायी रूप से अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। इसके लिए लोक शिक्षण संचालनालय (DPI) ने दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं और पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी।

पोर्टल पर दर्ज होंगी रिक्तियां, पुराने अतिथि शिक्षकों को प्राथमिकता

DPI के निर्देशों के मुताबिक, एजुकेशन पोर्टल 3.0 पर स्कूलों के प्राचार्य रिक्तियों की स्थिति दर्ज करेंगे। इसमें यह भी देखा जाएगा कि उपलब्ध शिक्षकों के बाद कितने पदों पर अतिथि शिक्षकों की जरूरत है। पिछले सत्र में काम कर चुके अतिथि शिक्षकों से 30 जून से 2 जुलाई तक आवेदन मांगे जाएंगे।

नए अतिथि शिक्षकों से आवेदन 5 जुलाई से होंगे

स्कूलों में रिक्त पदों की स्थिति पोर्टल पर 5 जुलाई तक प्रदर्शित की जाएगी। इसके बाद नए अतिथि शिक्षकों के लिए आवेदन प्रक्रिया 5 जुलाई से 7 जुलाई तक चलेगी। इस दौरान शाला प्रभारी आवेदकों की शैक्षणिक योग्यता, व्यवसायिक प्रमाणपत्र और शिक्षक पात्रता परीक्षा की जानकारी का परीक्षण करेंगे।

पूरी भर्ती प्रक्रिया ऑनलाइन, अटेंडेंस भी ऑनलाइन देनी होगी

अतिथि शिक्षकों को अपनी उपस्थिति भी ऑनलाइन दर्ज करनी होगी। मेरिट के आधार पर स्कूलों का आवंटन 9 जुलाई तक किया जाएगा। 10 से 12 जुलाई तक अतिथि शिक्षकों को स्कूल में उपस्थित रहना अनिवार्य होगा। पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी और किसी को ऑफलाइन आमंत्रित नहीं किया जाएगा।

अस्थायी सेवा, नियमित शिक्षक मिलने पर स्वतः समाप्त

DPI ने साफ किया है कि अतिथि शिक्षकों की सेवाएं पूर्णत: अस्थायी रहेंगी। स्कूल में जैसे ही नियमित शिक्षक की उपलब्धता होगी, अतिथि शिक्षक की सेवाएं स्वतः समाप्त मानी जाएंगी।