स्वतंत्र समय, नई दिल्ली
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ( Kejriwal ) पर शनिवार को ग्रेटर कैलाश इलाके में हमला हुआ है। हालांकि, उन्हें चोट नहीं आई है। हमलावर ने उनके ऊपर कुछ तरल पदार्थ फेंक दिया। इसके तुरंत बाद सुरक्षाकर्मियों ने हमलावर को फौरन पकड़ लिया।
Kejriwal पर पदयात्रा के दौरान हमला
दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर केजरीवाल ( Kejriwal ) इन दिनों रोजाना पद यात्रा कर रहे हैं। इस कड़ी में वह आज ग्रेटर कैलाश में पदयात्रा कर रहे थे। इससे पहले शुक्रवार को अरविंद केजरीवाल ने बुराड़ी विधानसभा में पदयात्रा कर जनता से सीधा संवाद किया था। केजरीवाल ने कहा था कि दिल्ली की माताओं-बहनों को बहुत जल्द हजार-हजार रुपये मिलने चालू हो जाएंगे। इसके लिए जल्द ही रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू होगी। योजना का लाभ पाने के लिए हर महिला का अपना वोटर आईडी कार्ड होना चाहिए। बिना वोटर आईडी कार्ड के रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाएंगे।
आरोपी बीजेपी का औपचारिक सदस्य: सौरभ भारद्वाज
आप नेता ने आरोपी की फेसबुक प्रोफाइल पर मौजूद तस्वीरें दिखाते हुए बीजेपी पर निशाना साधा. आरोपी किसको फोलो कर रहा है? नरेंद्र मोदी, योगी आदित्यनाथ, संगीत सिंह सोम और बांसुरी स्वराज. करीब 15-20 लोगों को फोलो कर रहा है. उसमें ये लोग भी शामिल हैं. इसके फेसबुक प्रोफाइल पर बीजेपी का आईडी कार्ड भी है. बीजेपी का ये औपचारिक सदस्य है. आज दिल्ली हार रहे हैं तो अरविंद केजरीवाल को जिंदा जलाना चाहते हैं. पूरी दिल्ली देख रही है. बीजेपी के कितने लोग पदयात्रा करते हैं, उन पर क्यों हमला नहीं करते? उन्होंने कहा कि आज दिल्ली में जगह-जगह गोली बारी हो रही, चाकूबाजी हो रही है. फिरौती मांगी जा रही है. ग्रेटर कैलाश जैसे पॉश इलाकों में जिम मालिक को गोलियां मारकर हत्या कर दी. आज अरविंद केजरीवाल पंचशील पार्क में एक बुजुर्ग के घर गए. उस बुजुर्ग की निर्मम हत्या कर दी गई. क्या कर रही है पुलिस? क्या कर रहे हैं गृह मंत्री? ये दिल्ली वालों की सुरक्षा तो दूर, यहां के मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री की सुरक्षा तक नहीं कर पा रहे हैं.