स्वतंत्र समय, नई दिल्ली
मार्च महीने के पहले दिन मोदी सरकार के लिए जीएसटी ( GST ) के मोर्चे पर अच्छी खबर आई है. फरवरी में ग्रॉस जीएसटी कलेक्शन में 9.1 फीसदी का उछाल आया है। वित्त मंत्रालय के मुताबिक, फरवरी में कुल 1.84 लाख करोड़ रुपये का जीएसटी कलेक्शन हुआ है।
1.7 लाख करोड़ से ज्यादा रहा जीएसटी कलेक्शन
यह लगातार 12वां महीना है जब जीएसटी ( GST ) कलेक्शन 1.7 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा रहा है। इस दौरान जीएसटी कलेक्शन के तहत डोमेस्टिक रेवेन्यू 10.2 फीसदी बढक़र 1.42 लाख करोड़ रुपये रहा। इंपोर्ट रेवेन्यू 5.4 फीसदी बढक़र 41,702 करोड़ रुपये हो गया। डेटा के मुताबिक, फरवरी महीने में सेंट्रल जीएसटी (सीजीएसटी) से 35,204 करोड़ रुपये, स्टेट जीएसटी (एसजीएसटी) से 43,704 करोड़ रुपये, इंटीग्रेटेड जीएसटी (आईजीएसटी) से 90,870 करोड़ रुपये और कंपनसेशन सेस से 13,868 करोड़ रुपये का कलेक्शन हुआ।
23,853 करोड़ रुपए के रिफंड जारी
फरवरी के दौरान कुल 20,889 करोड़ रुपये के रिफंड जारी किए गए, जो सालाना आधार पर 17.3 फीसदी ज्यादा है. फरवरी 2025 में नेट जीएसटी कलेक्शन 8.1 फीसदी बढक़र लगभग 1.63 लाख करोड़ रुपये रहा. एक साल पहले इसी महीने में ग्रॉस और नेट जीएसटी कलेक्शन 1.68 लाख करोड़ रुपये और 1.50 लाख करोड़ रुपये था।
जीडीपी ग्रोथ तीसरी तिमाही में 6.2 फीसदी रही
बता दें कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में इकोनॉमी ने अच्छी ग्रोथ दर्ज की है। सरकार द्वारा 28 फरवरी को जारी किए गए डेटा के मुताबिक, तीसरी तिमाही में जीडीपी ग्रोथ रेट 6.2 फीसदी रही. यह दूसरी तिमाही की 5.6 फीसदी की ग्रोथ रेट से ज्यादा है।