जबलपुर रेलवे स्टेशन पर स्टेट जीएसटी (SGST) की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। जीएसटी अधिकारियों ने स्टेशन के पार्सल ऑफिस में औचक निरीक्षण करते हुए लाखों रुपये के संदिग्ध माल को जब्त किया है। यह कार्रवाई कर चोरी की आशंका और बिना वैध दस्तावेजों के माल परिवहन की सूचना पर की गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, विभाग को लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि ट्रेनों के जरिए बिना बिल और ई-वे बिल के सामान का परिवहन किया जा रहा है। इसी आधार पर ज्वाइंट कमिश्नर के निर्देश पर स्टेट टैक्स ऑफिसर के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने रेलवे स्टेशन पहुंचकर पार्सल गोदाम में रखे सामान की जांच शुरू की।
साड़ी, होजियरी और कॉस्मेटिक का जखीरा
जीएसटी टीम की जांच में बड़ी मात्रा में ऐसा सामान मिला है, जिसके कोई वैध दस्तावेज मौके पर मौजूद नहीं थे। जब्त किए गए माल में मुख्य रूप से साड़ियां, होजियरी के कपड़े और कॉस्मेटिक उत्पाद शामिल हैं। अधिकारियों के मुताबिक, यह माल बिना टैक्स चुकाए एक शहर से दूसरे शहर भेजा जा रहा था।
छापेमारी के दौरान पार्सल ऑफिस में हड़कंप मच गया। जीएसटी अधिकारियों ने संदिग्ध बोरियों और पैकेटों को अलग करवाकर उनकी इन्वेंट्री तैयार करना शुरू कर दिया है। अभी तक माल की कुल कीमत का सटीक आकलन नहीं हो पाया है, लेकिन अनुमान है कि यह लाखों रुपये का हो सकता है।
व्यापारियों में मचा हड़कंप
रेलवे स्टेशन पर जीएसटी की इस रेड की खबर फैलते ही स्थानीय व्यापारियों में खलबली मच गई है। अक्सर व्यापारी टैक्स बचाने के लिए रेलवे पार्सल का उपयोग करते हैं, क्योंकि इसमें चेकिंग की संभावना सड़क मार्ग की तुलना में कम मानी जाती है। विभाग अब यह पता लगा रहा है कि यह माल किन व्यापारियों का है और इसे कहां भेजा जा रहा था।
टैक्स चोरी पर सख्त कार्रवाई
जीएसटी विभाग के अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि जब्त किए गए माल के मालिकों को नोटिस भेजा जाएगा। उनसे माल के बिल और ई-वे बिल मांगे जाएंगे। यदि वे वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने में विफल रहते हैं, तो उन पर नियमानुसार भारी जुर्माना और टैक्स लगाया जाएगा। विभाग ने संकेत दिए हैं कि आने वाले दिनों में रेलवे और ट्रांसपोर्ट नगर जैसे इलाकों में ऐसी और भी कार्रवाइयां देखने को मिल सकती हैं।
गौरतलब है कि इससे पहले भी जबलपुर और आसपास के क्षेत्रों में जीएसटी विभाग ने बिना ई-वे बिल के परिवहन किए जा रहे वाहनों पर कार्रवाई की थी, लेकिन रेलवे स्टेशन के पार्सल ऑफिस में यह हाल के दिनों की बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है।