स्वतंत्र समय, शाजापुर
अतिथि शिक्षक संघ द्वारा स्थानीय मुरादपुरा हनुमान मंदिर परिसर में मिलन समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान अतिथि शिक्षकों ने शाजापुर विधायक अरूण भीमावद को पूर्व मुख्यमंत्री की घोषणाएं याद दिलाईं। संघ के जिलाध्यक्ष आशीष शर्मा ने बताया कि रविवार को शाजापुर मुरादपुरा हनुमान मंदिर परिसर में जिले के अतिथि शिक्षकों का मिलन समारोह आयोजित किया गया। समारोह में अतिथि के रूप में शाजापुर विधायक भीमावद शामिल हुए। इस दौरान उन्हे अतिथि शिक्षकों ने बताया कि 2 सितंबर 23 को पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने प्रदेशभर के अतिथि शिक्षकों की महापंचायत बुलाई थी और कई घोषणाएं की थी जिनमें से मानदेय की मांग प्रमुख थी, लेकिन आज दिनांक तक एक भी मांग पूरी नही की गई है। अतिथि शिक्षकों ने विधायक से मांग की कि वे प्रदेश सरकार के समक्ष अतिथि शिक्षकों की समस्या उठाएं और जल्द निराकरण कराएं। इस पर भीमावद ने कहा कि अतिथि शिक्षकों की मांगों के सम्बंध में विधानसभा में प्रश्न उठाया जाएगा। तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा अतिथि शिक्षकों के सम्बंध में जो भी घोषणाएं की गई हैं उस सम्बंध में प्रदेश सरकार का ध्यान आकर्षित कर निराकरण करवाने का प्रयास किया जाएगा। संघ के जिलाध्यक्ष आशीष शर्मा ने बताया कि हमारी मांग है कि अतिथि शिक्षकों की विभागीय परीक्षा लेकर गुरूजी के तर्ज पर नियमितिकरण किया जाए।
भर्ती प्रक्रिया में 50 प्रतिशत आरक्षण अतिथि शिक्षकों को दिया जाए। साथ ही 20 अंक बोनस के 5 अंक प्रतिवर्षानुसार दिए जाएं। शिक्षण सत्र 2023-24 वर्तमान में जो भी अतिथि शिक्षक भर्ती पदोन्नति एवं स्थानांतर प्रक्रिया से बाहर किए जा रहे हैं उस प्रक्रिया पर रोक लगाई जाए और अतिथि शिक्षक से बाहर हो चुके हैं उन्हें दूसरे विद्यालयों के रिक्त पदों पर समायोजित किया जाए। अतिथि शिक्षकों को प्रतिमाह मानदेय दिया जाए। पद को रिक्त न माना जाए 12 माह 62 वर्ष सेवाकाल किया जाए।
महापंचायत में की गई घोषणाएं उन्हें तत्काल अमल में लाया जाए। कार्यक्रम का संचालन जगदीश नागर ने किया तथा आभार कपिल शर्मा ने माना। इस अवसर पर महिला अध्यक्ष उमा मोरे, रामानंद त्यागी, संतोष पाटीदार, आशीष व्यास, मंगल जाट, राकेश कुमार, राजेंद्र विश्वकर्मा, हिम्मतसिंह गुर्जर, राहुल राठौर, जफर खान सहित शाजापुर एवं आगर जिले के अतिथि शिक्षक मौजूद थे।