Gupt Navratri : आज 26 जून गुरुवार से आषाढ़ी गुप्त नवरात्रि पर्व की शुरुआत हो रही हैं। खास बात ये है कि इस बार पूरे 9 दिन नवरात्रि का पर्व रहेगा यानी इस बार तिथि की घटेगी-बढ़ेगी नहीं ।
इंदौर के खजराना में स्थित कालका माता मंदिर के पंडित गुलशन अग्रवाल, ने बताया कि 25 जून दोपहर से एकम तिथि लगी थी। जो कि दूसरे दिन 26 जून गुरुवार की दोपहर तक रहेगी। इसलिए शास्त्रों के अनुसार गुप्त नवरात्रि की शुरुआत एकम तिथि के साथ 26 जून से ही होगी। इस दिन प्रातः 08.46 बजे से दिन पर्यन्त सर्वार्थसिद्धि योग भी रहेगा, जो कि इस पर्व के महत्व को और भी शुभता प्रदान करेगा। साथ ही इस दिन पूरे समय ध्रुव योग भी बना रहेगा।
आपको बता दें कि चैत्र और आश्विन माह की नवरात्रि में देवी प्रतिमा स्थापित कर मां दुर्गा की पूजा-आराधना की जाती है। जबकि आषाढ़ और माघ महीने में की जाने वाली देवीपूजा “गुप्त नवरात्रि” के अंतर्गत आती है। जिसमें केवल मां दुर्गा के नाम से अखंड ज्योति प्रज्वलित कर या जवारे की स्थापना कर देवी की आराधना की जाती है।
आषाढ़ गुप्त नवरात्रि 26 जून 2025 से प्रारंभ हो रही है और यह नवरात्रि 4 जुलाई 2025 तक चलेगी। हिंदु धर्म में आषाढ़ गुप्त नवरात्रि का बड़ा विशेष महत्व होता है, जो आध्यात्मिक और तांत्रिक महत्व के लिए विशेष मानी जाती है। इस अवधि में माता दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा गुप्त रूप से की जाती है। इसलिए इसे ‘गुप्त नवरात्रि’ कहते है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार गुप्त नवरात्रि साधना तंत्र शास्त्र से जुड़ी होती है, जो सिद्धियों की प्राप्ति और आत्मिक उन्नति का मार्ग खोलती है।