ASI को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, गोली मारी

स्वतंत्र समय, ग्वालियर

एक असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर ( ASI )  पर जानलेवा हमला हो गया। पहले उन्हें लोहे की रॉड और बैट से सडक़ पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया। जब आसपास लोगों ने बचाने का प्रयास किया तो एक बदमाश ने कट्टा निकालकर गोली मार दी। गोली एएसआई की कमर को छूते हुए निकल गई।

ASI बृजेश शिवपुरी जिले में पदस्थ हैं

घटना कोटेश्वर कॉलोनी स्थित गैस गोदाम के पीछे दरगाह के पास की है। जब तक पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक हमलावर भाग निकले। पुलिस ने घायल दरोगा को उपचार के लिए भर्ती कराया है। सोमवार दोपहर को पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है। उपनगर ग्वालियर कोटेश्वर कॉलोनी निवासी बृजेश पुत्र राधेश्याम यादव (38) पुलिस विभाग में सहायक उप निरीक्षक ( ASI ) हैं। बृजेश शिवपुरी जिले में पदस्थ हैं। फिलहाल सस्पेंड चल रहे हैं। रविवार को बृजेश यादव घर के पास ही मंदिर दर्शन करने गए थे। रास्ते में चेतन पांडेय, प्रियांशु दुबे, सत्यम दुबे सहित उनके 5 से 6 साथियों ने रास्ता रोक लिया, वे गाली गलौज करने लगे। जब विरोध किया, तो उन्होंने मारपीट कर दी। हमलावरों ने पहले लोहे की छड़ से सिर पर वार किए।

बेसबॉल के बैट से दरोगा को पीटा

फिर बेसबॉल के बैट से भी पीटा। इस बीच एक हमलावर ने कट्टे से एएसआई को गोली मार दी, जो उनके कमर के पास से रगड़ते हुए निकल गई। मारपीट होते देखकर कुछ लोगों ने बीच बचाव का प्रयास किया तो उन्हें भी धमकाते हुए आरोपी भाग निकले। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल एएसआई को अस्पताल पहुंचाकर आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। घायल के परिजन ने बताया कि सुबह प्रियांशु दुबे की मां हेमलता ने धमकी दी थी कि उन्हें जान से हाथ धोना पड़ेगा। शाम को उसके बेटे ने अपने साथियों के साथ मिलकर दारोगा को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया।