Gwalior Shivling Video : सावन का पवित्र महीना चल रहा है और सभी लोग भोलेनाथ की पूजा अर्चना में लगे हुए हैं। कहा जाता है कि सावन के दौरान सोमवार को भोलेनाथ की पूजा का फल मिलता है। लेकिन मध्यप्रदेश में एक अलग ही वाक्या नजर आया।
ग्वालियर में सावन के दूसरे सोमवार को तीन महिलाओं ने महादेव को बंदी (Gwalior Shivling Video) बना लिया और शिवलिंग को चारों तरफ से ईंटों से चुनवा दिया। इसके बाद भी जब महिलाओं का मन नहीं भरा तो उन्होंने मंदिर के आसपास रेलिंग में करंट उतार दिया और मंदिर के बाहर ताला लगा दिया। महिलाओं की इन अजीबोगरीब और असामान्य हरकतों से शिव भक्त और श्रद्धालुओं के मन में काफी पीड़ा पहुंची है।
शिवजी ने दर्शन देकर ऐसा करने का कहा- Gwalior Shivling Video
जब मंदिर में स्थानीय लोग दर्शन करने के लिए आए तो उनके पैरों के तले जमीन खिसक गई। भक्तों ने यहां पर हंगामा मचाना शुरू कर दिया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तीनों महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और दो महिलाओं को हिरासत में ले लिया है। महिलाओं का कहना है कि भगवान शिव (Gwalior Shivling Video) ने ही उन्हें दर्शन देकर ऐसा करने के लिए कहा था। इस मामले में अभी एक महिला फरार है।
Gwalior Shivling Video – यहां देखें वीडियो…
View this post on Instagram
स्वीकार किया अपराध-Gwalior Shivling Video
मामला ग्वालियर विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के सिटी सेंटर स्थित राजीव आवास योजना के मल्टी के पास एक शिव मंदिर का है। यहां पर स्थानीय लोग पूजा अर्चना करने पहुंचे तो उन्होंने देखा कि शिवलिंग को किसी ने ईंटों और सीमेंट से चुनवा दिया है, साथ ही रेलिंग में करंट के साथ-साथ बाहर भी ताला लगा दिया है। इससे यहां तनाव फैल गया। मौके पर पुलिस पहुंची।
जांच के दौरान पता लगा कि राजीव आवास में रहने वाली 45 साल की महिला कृष्णा, विमला और सरिता अग्रवाल ने शिवलिंग को ईंटों और सीमेंट से चुनवा दिया है। जब पुलिस महिलाओं के घर पहुंची तो कृष्णा और विमला पुलिस को मिल गई, जिन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। जबकि इस मामले में सरिता अग्रवाल फरार है।