Habit : जहां चाहें वहां थूकें, क्योंकि आप माननीय हैं

लेखक
प्रभुनाथ शुक्ल

हम आदमी के स्वभाव को बदल नहीं सकते हैं। वह अपने स्वभाव यानी आदत ( Habit ) से मजबूर होता है। हमारे पूर्वांचल में एक कहावत है कि जवन बानी पड़ी लरिकाई छूटे न बुढ़ाई दईयां। कहने का भाव यह है की बचपन में आदमी की जो आदत बन गईं वह अंतिम सांस तक उसके साथ रहती है। जिस तरह हम प्रकृति को नहीं बदल सकते हैं, ठीक उसी तरह हम आदमी की आदत को नहीं बदल सकते हैं। आदत एक कला है। मसलन कुछ आदमी दूसरे की सुनते नहीं सिर्फ अपनी सुनाते हैं क्योंकि उनके अंदर बड़बोलापन अधिक होता है। कुछ लोक सफ़ेद झूठ बोलते हैं, लेकिन लगता है कि वे बिल्कुल सच बोल रहे हैं।

कुछ लोगों को नींद में टहलने की Habit होती है

हमारे आसपास ऐसे आदमी भी हैं जिन्हें नींद में टहलने की आदत ( Habit ) है। कुछ लोग रात भर सोने के बाद भी कुर्सी पर बैठेते ही खर्राटें भरने लगते हैं। इसके साथ कुछ ऐसे भी लोग हैं जो पान और गुटका खाने के बाद उसका महाप्रसाद कहीं भी उड़ेल देते हैं। इस तरह के पुनीत कार्य आम से लेकर ख़ास लोग करते हैं। हमारे माननीय भी विधानभवन को भी नहीं छोड़ते। वहां भी अपने थूकने की कला का प्रदर्शन करते हैं। थूकने वालों के इस पुनीत कार्य से लोग बहुत परेशान हैं। अच्छे -अच्छे ऑफिस, बहुमंजिला ईमारतें, रेलवे स्टेशन, बस अड्डे, सीढिय़ों पर थूकने वालों के लिए विशेष चेतावनी का बोर्ड भी लगा दिया गया है, लेकिन लोग हैं कि मानते नहीं।
हमारे देश में थूकना एक कला है। राजा-महराजाओं ने तो थूकने के लिए बकायदा पीकदान रखते थे।अब इस तरह के पीकदान नहीं दिखते लेकिन सरकारी ऑफिस के बड़े बाबू की टेबल के नीच प्लास्टिक की बाल्टी पीकदान के रूप में उपयोग होती है। क्योंकि उन्हें मुफ़्त में चाय और पान लेने की आदत होती है। घूस के रूप में भी वे पान की भेंट बत्तीसी निकालते हुए लेते हैं। थूकना हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है। हमारे यहाँ थूकने की पूरी आजादी है। हम सडक़, विधानसभा और सरकारी ऑफिस में रोज थूकते हैं।अभी एक माननीय विधानसभा में ही थूककर अपनी महानता का अद्भुत परिचय दिया। विधानसभा अध्यक्ष ने उनकी काफी लानत मलानत किया, लेकिन उन्होंने उनके चेहरे को बेनक़ाब नहीं किया, क्योंकि वे माननीय ठहरे। अगर आम आदमी होते तो पता नहीं क्या होता। थूकते हुए उसकी तस्वीर वायरल हो जाती, लेकिन अब सवाल माननीयों के जमात का ठहरा।
हमारे यहाँ थूकना जैसे संविधानिक अधिकार है। आप रेल सफऱ के दौरान शौचालय में पान और गुटका खाकर थूकने वाले यात्रियों की तरफ से किया गया पुनीत कार्य आप आए दिन देखते हैं। खिडक़ी से भी थूक का महादान करते हैं। क्योंकि पान और गुटका हमें थूकने का पूरा अधिकार देता है। आप बाईक या वाहन पर सफऱ के दौरान भी हम अपने थूकने की कला का प्रदर्शन करते हैं। अच्छे कार्य के लिए जहाँ लोग एक दूसरे की प्रशंसा करते हैं वहीं बुरे कार्य पर थूकते भी हैं यहाँ थूकने का अभिप्राय शाब्दिक निंदा से है। आप जहाँ जाइएगा थूकने वाले आपको आराम से मिल जाएंगे। हमारे समाज में थूक कर चाटने की भी प्रथा रहीं है। हलांकि अब इसका वर्जिनल वर्जन के बजाय शाब्दिक माफ़ी नामा आ गया है। लेकिन वह बात अब मुहावरा बन गया है जिसे आम बोलचाल की भाषा में हम थूक कर चाटना कहते हैं। वैसे आजकल लोग इतने महान कार्य कर दे रहे हैं, जिसकी वजह से हर जगह उनकी थू-थू हो रहीं है। लेकिन अब लोगों की आदत है वे थूकने से बाज नहीं आते और लोग बुरा करते रहते हैं। फिलहाल थूकने की यह बीमारी लाइलाज है फिलहाल इसका कोई समाधान नहीं है।
(वरिष्ठ पत्रकार, लेखक एवं समीक्षक )
(यह लेखक के व्यक्तिगत विचार हैं इससे संपादक का सहमत होना अनिवार्य नहीं है)