Haier कंपनी ने भारतीय मार्किट में अपनी F9 सीरीज के प्रीमियम फ्रंट- लोडिंग वॉशिंग मशीन लॉन्च कर दी है। इस वॉशिंग मशीन में एक साथ 12 किलो कपड़े धोये जा सकते है। साथ ही इसमें 5 साल की कंप्रीहेंसिव वारंटी और मोटर पर 20 साल की लॉन्ग टर्म वारंटी भी दे गइ है। इसकी खास बात यह है की इसमें ‘इंडिया का पहला AI Colour Touch Panel’दिया गया है
ये वाशिंग मशीन Haier की F9 सीरीज का हिस्सा है। इसमें AI Colour Touch Panel’ दिया गया है जिससे कपड़े आसानी से धूल जाते है। ये अब तक की सबसे स्मार्ट और इनोवेटिव वाशिंग मशीनो में से एक है। F9 सीरीज में Haier ने AI One Touch टेक्नोलॉजी के साथ सुपर-ड्रम और क्वायट डायरेक्ट मोशन मोटर जैसे कई फीचर्स दिए हैं। Haier F9 सीरीज का ये मॉडल HW120-DM14F9BKU1, 12KG कपड़े धोनी कि क्षमता रखता है।
F9 वॉशिंग मशीन AI Color Touch Panel’ की टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है। जिससे ये मशीन एक टच मे सभी कपड़ो को अच्छे से वाश और ड्राई भी कर देगी। साथ ही अब आपको फैब्रिक के हिसाब से मशीन को सेट करने की जरुरत नहीं है। ये मशीन AI से कपड़ो के मटेरियल को खुद ही डिटेक्ट कर सकती है।
Haier F9 सीरीज के इस वाशिंग मशीन की कीमत
Haier F9 सीरीज के इस वाशिंग मशीन की कीमत 59,990 रुपये बताई जा रही है। अगर आप भी इसे खरीदने का मन बना रहे है तो आप इसे मेजर रिटेल स्टोर्स और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स जैसे अमझोन , रिलायंस डिजिटल , क्रोमा से खरीद सकते है। बता दे की कंपनी 5 साल की कंप्रीहेंसिव वारंटी और मोटर पर 20 साल की लॉन्ग टर्म वारंटी भी दे रही है।