ग्रामीण क्षेत्रों में Rain के साथ गिरे ओले, किसान चिंतित

स्वतंत्र समय, सागर

जिले के मौसम में परिवर्तन का दौर जारी है। रविवार रात हुई बारिश ( Rain ) के बाद सोमवार को सुबह से शहर में बादल छाए रहे। दोपहर के समय धूप-छांव का सिलसिला चलता रहा। वहीं ग्रामीण इलाकों में हवाओं के साथ झमाझम बारिश हुई। इस दौरान देवरी, गौरझामर क्षेत्र के कुछ ग्रामों में ओलावृष्टि भी हुई। बारिश और चने के आकार के ओले गिरने से किसानों की चिंता बढ़ गई है।

Rain से फसल को नुकसान का खतरा

खेतों में किसानों की गेहूं की फसल कटी हुई रखी है। जिसमें पानी लगने से किसानों को नुकसान होने का खतरा बना हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार 11 अप्रैल तक सागर समेत पूरे प्रदेश में हल्की बारिश होने की संभावना है। इस दौरान तेज हवा आंधी भी चल सकती हैं। सोमवार को शहर का अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार बंगाल की खाड़ी के उत्तरी हिस्से में चक्रवाती हवाएं सक्रिय हैं। एक के बाद एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस उत्तरप्रदेश के ऊपर सक्रिय है। राजस्थान के दक्षिणी हिस्से में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम सक्रिय है। इस कारण अरब सागर से नमी लेकर हवाएं आ रही हैं। बंगाल की खाड़ी से भी हवाएं नमी लेकर आ रही हैं। इस कारण से भी प्रदेश में मौसम बदला है। 11 अप्रैल तक लगातार बारिश, ओले और तेज हवाएं चलने का अनुमान है। 13-14 अप्रैल को दो वेस्टर्न डिस्टरबेंस और एक्टिव होंगे। इस वजह से मौजूद सिस्टम भी स्ट्रांन्ग होगा। जिसके असर से बारिश हो सकती है।