मकर संक्रांति के पावन पर्व पर महिलाओं द्वारा जगह जगह हल्दी कुमकुम कार्यक्रम आयोजित किया गया .
रामराव अतुलकर/बैतूल- मकर संक्रांति के पावन पर्व पर महिलाओं द्वारा जगह जगह हल्दी कुमकुम कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इसी तारतम्य में बुधवार मेहरा महिला महासंघ द्वारा टिकारी स्तिथ मरहि माता मंदिर परिसर में हल्दी कुमकुम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस शुभ अवसर पर कार्यक्रम में डागा फाउंडेशन की संचालक श्रीमती दीपाली निलय डागा बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुईं।
समाज की महिलाओं ने श्रीमती डागा को हल्दी कुमकुम लगाकर उनका स्वागत किया। महासंघ की जिला अध्यक्ष लता हेमलता नागले ने बताया कि, समाज की महिलाओं द्वारा पहली बार इस कार्यक्रम का बृहद स्तर पर आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में लगभग आधा सैकड़ा महिलाओं ने शामिल होकर एक दूसरे को हल्दी कुमकुम लगाकर इस परंपरा का सफल निर्वहन किया।
कार्यक्रम में महासंघ की कार्यकारिणी के पदाधिकारियों और सदस्यों सहित समाज की महिलाओं द्वारा मेहरा समाज की उन्नति पर सार्थक चर्चा की गई। कार्यक्रम में महासंघ की जिला उपाध्यक्ष श्रीमती सुधा बचले, जिला सचिव श्रीमती रितु चौहान, कोषाध्यक्ष श्रीमती सरिता बचले, सहसचिव श्रीमती तिलोत्तमा बचले, सह कोषाध्यक्ष श्रीमती पुष्पा झरबड़े, कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती ममता बचले, एवं नीलू बचले समेत बड़ी संख्या में महिला मंडल उपस्तिथ था।