राजा रघुवंशी की हत्या के 17 दिन बाद मामला एक नया मोड़ लेता है जब उसकी पत्नी सोनम रघुवंशी अचानक उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में मिलती है। चौंकाने वाली बात यह है कि सोनम मेघालय के शिलांग से लगभग 1162 किलोमीटर दूर पाई गई। इस अचानक से मिली जानकारी के बाद पूरे केस में हलचल मच गई है और अब सोनम पर ही अपने पति राजा की हत्या की साजिश रचने के आरोप लग रहे हैं।
प्रेमी के साथ मिलकर रचा गया साजिश का जाल?
पुलिस की शुरुआती जांच में यह बात सामने आ रही है कि सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर राजा की हत्या करवाई। राज, जो सोनम की प्लाईवुड फैक्ट्री में मैनेजर था, पर आरोप है कि उसने तीन सुपारी किलर्स – आनंद, आकाश और विक्की ठाकुर को हायर किया और शिलांग में राजा की हत्या करवा दी। फिलहाल चारों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं। हालांकि, सोनम अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को नकार रही है और खुद को निर्दोष बता रही है।
गाजीपुर पहुंची सोनम
रविवार देर रात करीब एक बजे सोनम नंदगंज थाना क्षेत्र के एक ढाबे पर पहुंची। पहले तो उसने वहां मौजूद एक परिवार से मदद मांगी, लेकिन जब वहां से मदद नहीं मिली, तो वह ढाबा मालिक साहिल यादव के पास गई और उससे फोन मांगकर अपने भाई गोविंद को कॉल किया। कॉल के दौरान वह भावुक होकर रोने लगी। साहिल ने भी उसकी स्थिति को गंभीरता से लेते हुए उसके परिवार से बात की और फिर पुलिस को सूचना दी।
पति की हत्या मेरी आंखों के सामने हुई
ढाबा मालिक से बातचीत में सोनम ने बताया कि शिलांग में उसके साथ लूटपाट हुई। जेवर और गहने छीन लिए गए और फिर उसके सामने ही पति राजा की हत्या कर दी गई। सोनम का दावा है कि वह बेहोश हो गई थी और फिर अगवा कर उसे गाजीपुर लाकर छोड़ दिया गया। फिलहाल सोनम गाजीपुर के वन स्टॉप सेंटर में है जहां उसकी सुरक्षा की जा रही है।
पुलिस की जाँच जारी
सोनम के भाई गोविंद ने इंदौर से गाजीपुर पहुंचकर उसकी पुष्टि की और इंदौर पुलिस ने भी मामले में गाजीपुर पुलिस को मदद दी। वहीं, शिलांग पुलिस और इंदौर क्राइम ब्रांच की टीम भी गाजीपुर पहुंच चुकी है। माना जा रहा है कि यहीं पर सोनम से पूछताछ की जाएगी जिससे पूरे हत्याकांड की गुत्थी सुलझ सके।