Harda Blast: पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने हरदा पहुंचकर घायलों और उनके परिजनों से की मुलाकात, अस्पताल का लिया जायजा

Harda Blast: कल मध्य प्रदेश के हरदा जिले में दिलदहला देने वाला हादसा हो गया। यहां पर पटाखा फैक्ट्री में आग लगने से कई लोग घायल हो गए हैं तो कई लोगों की मौत भी हो गई है। इसी के चलते अब हादसे को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी आज हरदा पहुंचे हैं। यहां पहुंचकर उन्होंने भीषण आग की चपेट में आए लोगों और उनके परिजनों से मुलाकात की। साथ ही उन्होंने अस्पताल का भी जायजा लिया।

इसके अलावा उन्होंने फैक्ट्री के बारे में भी जानकारी ली और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बता दे मरीजों से बात करने के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, पीसी शर्मा, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा मीडिया से बातचीत करेंगे। इसके अलावा आपको बता दे पटाखा फैक्ट्री में आग लगने से करीब 11 मौत और 200 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है।

घटना के पीछे का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है। स्थानीय अधिकारी तत्काल राहत और अस्पताल में इलाज के लिए संगठनित कार्यवाही की जा रही है। लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है और घायलों के इलाज के लिए सभी संभावित उपाय किए गए हैं। वहीं आज मुख्यमंत्री मोहन यादव भी हरदा पहुंचेंगे और यहां का जायजा लेंगे।