Harda Blast: पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने की मीडिया से बात, कहां-एक-एक करोड़ मुआवजा दे सरकार, फैक्ट्री मालिक है भाजपा नेता

Harda Blast: कल मध्य प्रदेश के हरदा जिले में दिलदहला देने वाला हादसा हो गया। यहां पर पटाखा फैक्ट्री में आग लगने से कई लोग घायल हो गए हैं तो कई लोगों की मौत भी हो गई है। इसी के चलते अब हादसे को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी आज हरदा पहुंचे। यहां पहुंचकर उन्होंने भीषण आग की चपेट में आए लोगों और उनके परिजनों से मुलाकात की। साथ ही उन्होंने अस्पताल का भी जायजा लिया। इसके अलावा उन्होंने फैक्ट्री के बारे में भी जानकारी ली।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बता दे मरीजों से बात करने के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, पीसी शर्मा, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा मीडिया से बातचीत की। इस दौरान जीतू पटवारी ने कहा कि मृतकों के परिजनों को एक-एक करोड़ रुपए की सहायता राशि देना चाहिए। उन्होंने सरकार से यह मांग की है कि उन्हें एक करोड़ रुपए की सहायता राशि दी जाए।

साथ ही उन्होंने घटनास्थल का दौरा भी किया और बीजेपी को घटना के लिए दोषी भी ठहराया है। वही बता दे उनका यह कहना है कि हमने यहां बात करने की पूरी कोशिश की लेकिन एसडीएम यहां से भाग गए और जहां रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है वहां एसपी और कलेक्टर भी नजर नहीं आ रहे हैं। इसका मतलब अपराध को छिपाना है।

इसके अलावा कांग्रेस नेता अरुण यादव का यह कहना है कि हरदा फैक्ट्री का मालिक भाजपा नेता है और फैक्ट्री में विगत वर्षों में दो बार विस्फोट पहले भी हो चुका है। जिसके चलते 6 लोगों ने जान गवा दी थी और सरकार ने इस घटना से क्यों कुछ नहीं सीखा। सरकार इस घटना को लेकर क्यों कुछ नहीं कर रही है।