MP News LIVE Update, Harda blast: आज सुबह एक भयानक हादसा मध्य प्रदेश के हरदा जिले के बैरागढ़ गांव में घटा, जहां पटाखा फैक्ट्री में धमाका हो गया। मिली जानकारी के अनुसार इस हादसे में अभी तक 11 लोगों की मौत हो गई और वही 200 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे है। स्थानीय प्रशासन ने इस घातक घटना का संज्ञान लेते हुए तत्काल जेसीबी और सेना की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया है। जिला अस्पताल में 25 से अधिक घायलों को भर्ती कराया गया है, और उनका इलाज किया जा रहा है।
हादसे के बाद प्रदेश में कार्रवाई
हरदा पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट के बाद, प्रदेश में पटाखा दुकानों और गोदामों की जांच की जा रही है ।इंदौर में जिला प्रशासन ने सभी पटाखा दुकानों और गोदामों की जांच की है। साथ ही कुछ दुकानों को सील भी किया गया। राऊ में स्थित पटाखा दुकानों की जांच के लिए पंचनामा भी बनाया गया है। कलेक्टर आशीष सिंह ने प्रशासनिक अमले को शहर की सभी पटाखा दुकानों की जांच के निर्देश भी दिए हैं। ताकी अब ऐसी घटना आगे ना हो।
मुआवजे की घोषणा
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मुआवजे की घोषणा की है। जानकारी के मुताबिक बता दे मुख्यमंत्री मोहन यादव ने हादसे में मृत हुए लोगों के परिवार को चार लाख रुपए का मुआवजा की घोषणा की है। उन्होंने कहा घायलों को इलाज के लिए भोपाल और इंदौर रेफर किया जाएगा।
CM डॉ मोहन यादव ने तत्काल घटना का संज्ञान लेते हुए मंत्री उदय प्रताप सिंह, एसीएस अजीत केसरी, डीजी होम गार्ड अरविंद कुमार हेलीकॉप्टर से जाने के निर्देश दिए। भोपाल, इंदौर में मेडिकल कालेज और एम्स भोपाल में बर्न यूनिट को आवश्यक तैयारी करने को कहा। साथ ही उन्होंने कहा कि, हादसे के दोषियों को छोड़ेंगे नहीं। मामले की जांच लगातार जारी है।
हेल्पलाइन नंबर जारी
SDM हरदा केसी परते 9425042250 .
तहसीलदार हरदा लवीना घाघरे 7509756213 .
राजस्व निरीक्षक पंकज खत्री 8770162348.
पटवारी झनकलाल पंवार 9746489702.
पटवारी उदयसिंह उइके 9977360806 .