Video: गंगा नदी में बहते शख्स को बचाने के लिए SDRF ने लगाई छलांग, फिर जो हुआ देख गूंज उठी तालियों की आवाज

SDRF Rescues Devotee Video: सावन महीना चल रहा है और हरिद्वार में लाखों कांवड़िए गंगा में डुबकी लगाकर पुण्य कमाने के लिए जमा हुए हैं। लेकिन हाल ही में एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसने लोगों के रोंगटे खड़े कर दिए। यह सिर्फ एक श्रद्धा की कहानी नहीं, बल्कि मौत से वापस लौटे एक युवक का चमत्कारी रेस्क्यू ऑपरेशन है।

SDRF जवान ने लगाई छलांग
हरिद्वार के एक घाट पर कांवड़ियों की भीड़ थी। सभी गंगा में स्नान कर रहे थे। उसी दौरान एक युवक गंगा में नहाते वक्त अचानक तेज बहाव में बहने लगता है। वह खुद को बचाने की पूरी कोशिश करता है, हाथ-पैर मारता है, लेकिन गंगा का प्रवाह इतना तेज होता है कि वह पूरी तरह बहाव में फंस जाता है। लोग घबराने लगते हैं, लेकिन तभी घाट पर मौजूद SDRF के एक जवान ने बिना समय गवाए तुरंत गंगा में छलांग लगा दी।

मोटरबोट लेकर पहुंचा SDRF
वह जवान तेज धार में बहते युवक तक किसी तरह पहुंचता है। लेकिन पानी का बहाव इतना तेज होता है कि एक और जवान को भी मदद के लिए कूदना पड़ता है। इतने में SDRF की एक मोटरबोट भी मौके पर पहुंच जाती है और सभी जवान मिलकर उस युवक को सुरक्षित बाहर निकालते हैं। उसे बोट में बैठाकर घाट पर लाया जाता है।

यूजर्स ने की खूब तारीफ
इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। हजारों लोगों ने इस वीडियो को देखकर एसडीआरएफ जवानों की तारीफ की है। एक यूजर ने लिखा,’ये लोग सैनिक नहीं, सच्चे देवदूत हैं।’ दूसरे ने कहा, ‘भगवान तो गंगा में थे, लेकिन बचाने खुद इंसान बनकर जवान आए।’ जानकारी के मुताबिक, बीते दो दिनों में एसडीआरएफ ने ऐसे ही तीन लोगों की जान बचाई है। इससे पहले भी दो लोग गंगा में बह गए थे, जिन्हें जवानों ने सुरक्षित बाहर निकाला।