Bhopal : आज समुद्र मंथन दिवस के अवसर पर 24 जुलाई गुरूवार को भोपाल में रवींद्र भवन में ‘हरिहर राष्ट्रीय नाट्य समारोह’ और ‘भरतमुनि राष्ट्रीय संगोष्ठी’ समारोह का शुभांरभ होने जा रहा है। ये समारोह 6 दिन तक चलेगा। इस आयोजन में मुख्यमंत्री मोहन यादव आज शाम को समारोह का उद्घाटन,कार्यक्रम की प्रदर्शनी और पुस्तको का लोकार्पण करेंगे।
इस आयोजन के दौरान देशभर के 18 वरिशष्ठ रंग गुरु, विशेषज्ञ, शोधार्थी नाट्यशास्त्र के विविध आयामों पर विचार विमर्श करेंगे। साथ ही इन 6 दिनों में अलग-अलग नाटकों की प्रस्तुति भी आयोजित होगी। वहीं सीएम मोहन यादव हरिहर नाट्य समारोह के उद्घाटन सत्र में कलाओं में ‘बघेश्वर और मणिधर’ नामक चित्र की प्रदर्शनी का शुभारंभ करेंगे। इसके अलावा वीर भारत न्यास द्वारा प्रकाशित पुस्तक लोक में ‘मणिधर-बघेश्वर’ का लोकार्पण भी करेंगे।
इस प्रदर्शनी में पारंपरिक लोक और जनजातीय कलाओं में सिंह (बघेश्वर) और नाग (मणिधर) की दुलर्भ छवियों को संकलित किया गया है। 24 से 29 जुलाई तक मध्यप्रदेश शासन संस्कृति विभाग और नाट्य विद्यालय के सहयोग से आयोजित हो रहे इस समारोह के पहले दिन राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय और नई दिल्ली द्वारा नाटक ‘समुद्र मंथन’ का मंचन किया जाएगा। जिसका निर्देशन एनएसडी के निदेशक चित्तरंजन त्रिपाठी ने किया है।
हरिहर नाट्य समारोह में प्रमुख वक्ता जैसे वाणी त्रिपाठी टिक्कू (दिल्ली), वामन केन्द्रे (मुंबई), देवेंद्रराज अंकुर (दिल्ली), लोकेंद्र त्रिवेदी (दिल्ली), डॉ. पुरू दाधीच (इंदौर) और अखिलेंद्र मिश्रा (मुंबई), डॉ. नीना श्रीवास्तव (भोपाल) और राजीव वर्मा (भोपाल) जैसे विशेष अतिथि मौजूद रहेंगे।