5 Lipstick Shades: अधिकतर महिलाएं खूबसूरत और कॉन्फिडेंट लुक के लिए मेकअप का सहारा लेती हैं और लिपस्टिक इसमें सबसे खास रोल निभाती है। लेकिन अगर लिपस्टिक का शेड आपकी स्किन टोन से मेल नहीं खाता, तो पूरा लुक फीका पड़ सकता है। खासतौर पर इंडियन स्किन टोन यानी गेहुआ या सांवले रंग की महिलाओं को लिपस्टिक शेड चुनते वक्त थोड़ी सावधानी बरतनी चाहिए।
आइए जानते हैं वे 5 लिपस्टिक शेड्स जो इंडियन स्किन टोन पर सबसे ज्यादा खिलते हैं और हर मौके पर आपको बना सकते हैं सेंटर ऑफ अट्रैक्शन:
डार्क ब्राउन
डार्क ब्राउन शेड इंडियन स्किन टोन पर रॉयल लुक देता है। यह शेड ऑफिस से लेकर पार्टी तक हर जगह सूट करता है और आपकी पर्सनालिटी में गहराई लाता है।
रेड
अगर आप तय नहीं कर पा रही हैं कि कौन सा शेड लगे, तो रेड लिपस्टिक लगाइए। रेड लिपस्टिक इंडियन स्किन पर कमाल की दिखती है, खासकर पारंपरिक या फेस्टिव लुक के साथ।
पिंक
पिंक लिपस्टिक इंडियन स्किन को फ्रेश और यंग लुक देती है। खासतौर पर ग्रीन या व्हाइट आउटफिट के साथ यह शेड बहुत खिलता है।
मैरून
मैरून कलर सांवली त्वचा पर बेहद खूबसूरत लगता है। यह शेड पारंपरिक लुक को और भी ज्यादा रिच और एलीगेंट बना देता है।
मोव
अगर आप डेली रूटीन से हटकर कुछ नया ट्राय करना चाहती हैं, तो मोव शेड आपके लिए परफेक्ट है। यह मॉडर्न और यूनिक लुक देता है जो हर किसी का ध्यान खींचता है।