Hariyali Teej 2025: ‘आयो रे तीज आयो…’, हरियाली तीज के शुभ अवसर पर सहेली को भेजें ये खास मैसेज

Hariyali Teej 2025: 27 जुलाई को आने वाली हरियाली तीज का त्योहार महिलाओं के लिए खास होता है। इस दिन महिलाएं माता पार्वती और भगवान भोलेनाथ की पूजा करती हैं, और अपने पति की लंबी उम्र और खुशहाली के लिए आशीर्वाद मांगती हैं। इस खुशियों भरे मौके पर परिवार और दोस्तों को बधाई देना न भूलें।

अगर आप भी चाहते हैं कि आपका संदेश दिल को छू जाए, तो यहां कुछ बेहतरीन हरियाली तीज के मैसेज दिए जा रहे हैं जो आपके अपनों को खुश कर देंगे:

1. ‘फूल खिले हैं बागों में, बारिश की है फुहार, दिल से आप सबको मुबारक, यह प्यारा तीज का त्योहार।’ हैप्पी हरियाली तीज

2. ‘शिव और पार्वती का प्यार अमर हुआ, पार्वती का शिव के लिए जन्म हुआ, एक दूसरे के बिना इनका जीवन अधूरा, इन दोनों के मिलने से ही संसार है पूरा।’ हरियाली तीज की हार्दिक बधाई

3. ‘पेड़ों पर झूले, सावन की फुहार, मुबारक हो आपको तीज का त्योहार!’ हैप्पी हरियाली तीज 2025

4. ‘हरियाली छाई है चारों ओर, फूलों की खुशबू आ रही है और, पेड़-पौधे हरे-भरे खड़े हैं, पक्षी चहचहा रहे हैं।’ हरियाली तीज की हार्दिक शुभकामनाएं

5. ‘हरियाली तीज का त्‍योहार है, घेवर की बहार है, पेड़ों पर पडे हैं झूले, दिलों में सबके प्यार है!’ हैप्पी हरियाली तीज 2025

6. ‘भगवान शिव की कृपा होगी, मिलता रहेगा मां पार्वती का आशीर्वाद, जब हम सब मिलकर मनाएंगे, हरियाली तीज का त्योहार।’ हरियाली तीज की शुभकामनाएं

7. ‘झूम उठते हैं दिल सभी के, हरियाली तीज गीतों से, जुड़ जाते हैं टूटे सम्पर्क, बस झूलने के बहाने से।’ हैप्पी हरियाली तीज 2025

8. आयो रे तीज आयो, मन में उमंग और दिल में तरंग लायो।’ हरियाली तीज की शुभकामनाएं

9. ‘पेड़ों पर झूले, सावन की फुहार, मुबारक हो आपको तीज का त्योहार।’ हरियाली तीज की हार्दिक शुभकामनाएं

10. ‘हल्की-हल्की फुहार है, ये सावन की बहार है, संग पिया के झूला झूलें, आज हरियाली तीज का त्योहार है।’
हरियाली तीज की शुभकामनाएं