हरियाणा के मंत्री का बड़ा दावा- ‘अगले 2-3 साल में PoK होगा पीएम मोदी के राज में’

कमल गुप्ता ने ‘जयचंद’ का हवाला देकर एयर स्ट्राइक के सबूत मांगने पर विपक्ष पर बोला हमला|

हरियाणा के कैबिनेट मंत्री कमल गुप्ता ने दावा किया है कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर या PoK अगले दो-तीन सालों में कभी भी भारत का हिस्सा बन सकता है| रिपोर्ट के अनुसार भारतीय जनता पार्टी के नेता रोहतक में व्यापारियों द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, “हम 2014 से पहले मजबूत नहीं थे, लेकिन अब हम मजबूत हो गए हैं। पाकिस्तान ने PoK में हमारे इलाके पर कब्जा कर लिया है। वहां से भी भारत में शामिल होने के लिए आवाज उठाई जा रही है।”

कमल गुप्ता ने कहा, “अगले दो-तीन सालों में किसी भी समय PoK भारत का हिस्सा बन जाएगा और यह पीएम मोदी के तहत ही किया जाएगा।”

हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री ने भी हवाई हमले का सबूत ‘जयचंद’ का हवाला देकर मांगे जाने पर विपक्ष पर हमला बोला. “पृथ्वीराज चौहान हमारे देश के कुछ जयचंदों के कारण हार गए थे। इसी तरह जयचंद जैसे लोग आज भी मौजूद हैं, जो हमारे सैनिकों द्वारा किए गए हवाई हमले का सबूत मांगते हैं। गुप्ता ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि केवल भाजपा ही भारत को ‘विश्व गुरु’ बना सकती है।

“जो भारत को जोड़ने की बात करते हैं, वही लोग हैं जिन्होंने देश को तोड़ा है। अगर कोई भारत को विश्व गुरु बना सकता है तो वह भाजपा है। गुप्ता की टिप्पणी तब आई जब राहुल गांधी ने केंद्र में एनडीए सरकार पर यह कहते हुए हमला किया कि विदेश मंत्री एस जयशंकर “चीन के खतरे को नहीं समझते हैं”, यह कहते हुए कि मोदी का यह बयान कि “किसी ने भी भारतीय क्षेत्र में प्रवेश नहीं किया है” चीनियों को एक निमंत्रण है कि वे इसे फिर से कर सकते हैं।