हाथरस कांड: घटना के तीसरे दिन पहली गिरफ़्तारी, 6 करीबियों को किया गिरफ्तार, 2 महिलाएं शामिल

उत्तर प्रदेश के हाथरस में मंगलवार को हुई भगदड़ के मामले में जिला पुलिस ने कल गुरुवार को पहली प्रेस वार्ता की.आईजी अलीगढ़ रेंज शलभ माथुर ने बताया कि इस मामले में अभी तक 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इसमें 4 पुरुष और 2 महिलाएं है। माथुर ने बताया कि गिरफ्तार लोगों से जब पूछताछ की गई तो मालूम चला है कि यह लोग आयोजन समिति के है। पहले भी यह कई आयोजन करा चुके हैं। इन लोगों का काम पंडाल की व्यवस्था करना भीड़ को इकट्ठा करना होता है।

पुलिस ने बताया कि वेद प्रकाश मधुकर के ऊपर एक लाख का इनाम रखा गया है। मुख्य आयोजक वेद प्रकाश मधुकर के खिलाफ NBW इशू कराया जा रहा है।

बाबा के ऊपर कितने मुकदमे हैं?

बाबा के ऊपर आगरा के थाने में मुकदमा निकल कर सामने आया है। सन 2000 में दर्ज हुआ था। अभी कितने और मुकदमे है इसके लिए जून लेवल पर हमारी टीम लगी हुई है। शलभ ने दावा किया कि कार्यक्रम की परमिशन बाबा के नाम से नहीं ली गई थी।