गोविंद मोहन : केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन सोमवार दोपहर एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे। यह बैठक नागरिक उड्डयन सुरक्षा को लेकर बुलाई गई है। सूत्रों के अनुसार, यह चर्चा हाल ही में अहमदाबाद में हुए एअर इंडिया विमान हादसे के मद्देनजर की जा रही है। यह हादसा 12 जून को उस वक्त हुआ, जब लंदन जा रहा एअर इंडिया का बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान शहर के एक डॉक्टरों के छात्रावास से टकरा गया था। इस विमान में कुल 242 लोग सवार थे, जिनमें 12 चालक दल के सदस्य भी शामिल थे। हादसा इतना भीषण था कि केवल एक यात्री की ही जान बच पाई। इस त्रासदी के बाद विमानन सुरक्षा को लेकर सरकार गंभीर हुई है और उसी के तहत यह अहम बैठक बुलाई गई है।
हादसे में अब तक 33 और लोगों की जान गई
विमान हादसे में सिर्फ एक व्यक्ति बच पाया है, जिनका नाम विश्वाश कुमार रमेश है और वह भारतीय मूल के ब्रिटिश नागरिक हैं। उनका इलाज जारी है। हादसे में विमान के होस्टल से टकराने के बाद आग लग गई, जिससे विमान में सवार 241 लोगों सहित कुल 274 लोगों की मौत हो गई।
पहचान में मुश्किलें, कई शव अब भी अज्ञात
राज्य फोरेंसिक प्रयोगशाला और राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय की टीमें डीएनए नमूनों के मिलान का काम कर रही हैं। एफएसएल निदेशक एचपी सांघवी ने बताया कि हादसे में लगी तेज आग के कारण शवों की पहचान करना कठिन हो गया है, इसलिए मृतकों की शिनाख्त के लिए डीएनए जांच जरूरी है।