Heart Attack: इंदौर कोचिंग में बैठे बैठे ही छात्र को आया साइलेंट अटैक, तुरंत पहुंचाया गया अस्पताल, नहीं बची जान

Heart Attack: आज के इस दौर में हार्ट अटैक एक आम समस्या हो गई है। दिन पर दिन हार्ट अटैक के मामले देखने को मिलते हैं और यह मामले बिल्कुल थमने का नाम भी नहीं ले रहे हैं। इसी बीच अब हाल ही में इंदौर से एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, यहां 18 वर्षीय स्टूडेंट की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। यह स्टूडेंट कोचिंग में पढ़ाई कर रहा था। इस दौरान उसकी हार्ट अटैक से मौत हो गई। उसे पढ़ते समय ही हार्ट अटैक आया और उसने दोस्तों के सामने ही अपना दम तोड़ दिया।

जानकारी के मुताबिक बता दे यह मामला भंवर कुवा स्थित कोचिंग का है और बात अगर छात्र की करें तो वह यहां किराए का कमरा लेकर पढ़ाई कर रहा था। वह रहने वाला सागर का था। छात्र का नाम राजा लोधी बताया जा रहा है और उसके पिता पीएचई में इंजीनियर है। मामले की जांच भंवरकुवा पुलिस कर रही है और पुलिस ने बताया कि छात्र यहां पर पीएसी की तैयारी कर रहा था।

हालांकि छात्र को हार्ट अटैक आने के बाद पास के अस्पताल में भी ले जाया गया। लेकिन वहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हालांकि छात्र का यह सपना था कि वह इंदौर से अच्छी पढ़ाई करें और बड़ा अधिकारी बने। लेकिन यह सपना सपना ही रह गया और वह उसके परिवार वालों के बीच से चला गया। उसे बहुत ही कम उम्र में हार्ट अटैक आ गया। हालांकि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल में भेजा।