प्रयागराज के रहने वाले प्रकाश त्रिपाठी को योग करते हुए आया हार्ट अटैक मौके पर निकला दम
प्रयागराज- देश में आज कल कार्डियक अरेस्ट के मामले युवाओ में बहुत तेजी से बढ़ते जा रहे है और कुछ मामलो में तो युवा य तो जिम में य अन्य किसी व्यायाम के दौरान ही अटैक का शिकार हुए है, इसी तरह का एक और मामला सामने आया है ,जिसमे प्रयागराज के रहने वाले प्रकाश त्रिपाठी सुबह-सुबह जब अपने मित्रो के साथ योग कर रहे थे तभी सूर्य नमस्कार करते वक्त उन्हें कार्डियक अटैक आया और सीधे जमीन पर गिर पड़े और उनकी नाक से खून आने लगा और वह बेहोश हो गए
प्रयागराज की घटना ने एक बार फिर देश में बढ़ते हार्ट फेल के मामलों से चिंता बढ़ा दी है। ओम प्रकाश त्रिपाठी को नीचे गिरा देखकर उनके दोस्त तुरंत टीबी सप्रू (बेली) अस्पताल लेकर गए। त्रिपाठी की हालत गंभीर देखकर उन्हें टीबी सप्रू से स्वरूप रानी नेहरू हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। रसूलाबाद घाट पर उनके अंतिम संस्कार में पहुंचे लोग स्तब्ध रह गए। 51 वर्षीय ओमप्रकाश त्रिपाठी के पिता अनंतराम मध्यप्रदेश के बालाघाट में दरोगा थे। ओम प्रकाश पत्नी डॉली के साथ प्रयागराज के शंकर घाट मोहल्ले में रह रहे थे।
पिछले दिनों तेलंगाना में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था। यहां मृतक की पहचान पेडापल्ली जिले के डीसीसी अध्यक्ष राज ठाकुर के भाई ठाकुर शैलेंद्र सिंह के रूप में हुई थी। शैलेंद्र हमेशा की तरह घर से बाहर निकले। CCTV में देख सकते हैं कि चंद सेकंड बाद ही उनकी बॉडी शिथिल होने लगी। वह दीवार पकड़ कर खड़े हो गए। हालांकि इसके बाद वह अचानक गिर पड़े। चंद सेकेंड में ही उनकी जान चली गई।
इसी प्रकार का एक मामला हैदराबाद में भी सामने आया था