ओला वृष्टि और बारिश की वजह से किसानों को भारी नुकसान कांग्रेस नेताओं ने लिया जायजा

ओला वष्टि:हरदा- आज किसान कांग्रेस के द्वारा गाँवों का दौरा किया जँहा कल ओला वृष्टि और बारिस की वजह से किसानों को भारी नुकसान हुआ है उनके खेतो मे जा कर फसलो का जायजा लिया खेतो मे फसलो को बड़ा नुकसान हुआ है

ओला वृष्टि :किसानों की मांग है की उनकी फ़सलों का सही सर्वे करा कर उनको उचित मुवावजा दिया जाए और तत्काल बीमा लाभ भी दिया जाए किसानों का कहना है कि अगर हमे मार्च माह मे अगर मुवावजा और बीमा नही मिला तो किसान बेंक मे डिफाल्टर हो जाएंगे उनको दोहरी मार पड़ेगी किसानों का कहना है कि उनको पिछ्ले वर्ष भी ओला बारिश से भारी नुकसान हुआ था

उसमे भी किसानों से भेदभाव हुआ कई किसान राहत राशी मिलने से वंचित भी रह गए थे और उनको पिछ्ले वर्ष का रवि फसल का बीमा तो अभी तक नही मिला आज खेतो के भ्रमण के दौरान राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के प्रदेश अध्यक्ष हेमन्ट टाले किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष केदार सिरोही किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष मोहन बिश्नोइ कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष शशिवर्मा किसान जयराम चोहान मदनलाल किरार कमलेश बरखडे राकेश तंवार रामकृष्ण किरार सातीष किरार देवीसिंग राजपूत बालकृष्ण सुरमा झारबीड़ा सूरज वर्मा हीरालाल किरार सहित अन्य किसान साथी उपस्थित थे

सभी किसनो की मांग है कि तत्काल सही सर्वे हो किसानों ने बताया की कृषी विभाग के अधिकारी, तहसीलदार ,एवं पटवारी आए थे उन्होँने सात दिन बाद दोबारा सर्वे करने की बात कही उससे किसानों मे रोष थी की आई हुई फसल जो भी नुकसानी के बाद बची है क्या हम उसको समेटने के वजाय सात दिन हम उनका इन्तजार करेंगे गेहूं की फसल पूरी खेतो मे आड़ी हो गई है चने बहुत खराब हो गए हैं ये समर्थन मूल्य पर बेचने मे भी भारी दिक्कत होगी किसानों के साथ न्याय होना चाहिए कृषी मंत्री तत्काल किसानों के खेतो मे जाए

ओला वृष्टि और बारिस की वजह से किसानों को भारी नुकसान कांग्रेस नेताओं ने लिया जायजा