MP में भारी बारिश का अलर्ट! जबलपुर में स्ट्रॉन्ग सिस्टम, 17 जिलों में जिलों में गिरेगा पानी

Monsoon Alert : जबलपुर में शुक्रवार दोपहर झमाझम बारिश हुई, जिससे शहर के कई हिस्सों में पानी भर गया। मौसम विभाग ने बताया है कि अगले 24 घंटे मध्यप्रदेश के कई जिलों के लिए चुनौतीपूर्ण हो सकते हैं। विभाग ने प्रदेश के 17 जिलों में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

खासकर रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली जिले में अगले 24 घंटे के भीतर 8 इंच तक बारिश होने का अनुमान जताया गया है। इन जिलों में प्रशासन को अलर्ट मोड पर रखा गया है और निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सावधानी बरतने की अपील की गई है। वहीं, जबलपुर सहित कई शहरों में शुक्रवार को हुई बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई और मौसम सुहावना हो गया।

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, वर्तमान में स्ट्रॉन्ग सिस्टम सक्रिय है, जिसकी वजह से यह बारिश हो रही है। इस सिस्टम की सक्रियता 4 अक्टूबर तक बनी रहने की संभावना है। इसका असर पूर्वी मध्यप्रदेश से लेकर उत्तरी जिलों तक देखने को मिलेगा। लगातार हो रही बारिश से नदियों और तालाबों का जलस्तर बढ़ने लगा है। ग्रामीण क्षेत्रों में फसलों को भी लाभ पहुंच सकता है, हालांकि अत्यधिक वर्षा से नुकसान की आशंका भी बनी हुई है। 

मौसम वैज्ञानिक अरूण शर्मा के मुताबिक देश के पूर्वी और पश्चिमी हिस्से में डिप्रेशन और डीप डिप्रेशन एक्टिव है। दो साइक्लोनिक सर्कुलेशन (चक्रवात) एक्टवि है। इनमें से एक साइक्लोनिक  सर्कुलेशन सिस्टम मध्यप्रदेश के पूर्वी हिस्से के ऊपर एक्टिव है। जिसका असर शुक्रवार से देखने को मिलेगा। अगले 48 घंटे तक भारी बारिश की संभावना है, जिसे देखते हुए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है।

आपको बता दें कि रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली जिले में अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही जबलपुर, कटनी, कटनी, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला, नरसिंहपुर और छिंदवाड़ा में भारी बारिश का यलो अलर्ट है। रविवार से सिस्टम कमजोर होगा। हालांकि, कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। 

प्रशासन ने आपदा प्रबंधन दलों को तैयार रहने के निर्देश दिए हैं। लोगों को अनावश्यक यात्रा से बचने और मौसम विभाग के अपडेट्स पर ध्यान देने की सलाह दी गई है। अगले दो दिन प्रदेशवासियों के लिए अहम साबित हो सकते हैं।