MP में 17 अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट! इंदौर-भोपाल समेत इन जिलों मे जारी ऑरेज-रेड चेतावनी

मौसाम विभाग की तरफ से मध्यप्रदेश में 17 अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया है। इंदौर में बीती रात को बारिश हुई। वहीं आज दिन में हल्की फूल्की बारिश का दौर जारी रहा। भोपाल और नर्मादापुरम में भी सुबह से रुक-रुक कर बारिश हो रही है।

हाल ही में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा कि बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने से प्रदेश में 17 अगस्त तक तेज बारिश का दौर जारी रहेगा। मौसम विभाग ने इंदौर, ग्वालियर और चंबल संभाग के कुछ जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी करदी है। साथ ही आज भी एपमी के 16 जिलों इंदौर, धार, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, अशोकनगर, शिवपुरी, दतिया, गुना, ग्वालियर, मुरैना, श्योपुर और भिंड में बारिश के  संभावना हैं।

आपको बता दें कि आज भोपाल-इंदौर, नर्मदापुरम शहर और आस-पास के इलाकों में सुबह से ही तेज बारिश रही है। साथ ही ये भी अनुमान लगाया जा रहा है कि अगर 17 अगस्त तक बारिश होती है, तो इंदौर उज्जैन समेत मालवा-निमाड़ अंचल में सूखे की स्थिति खत्म हो जाएगी। उज्जैन में पानी की किल्लत को देखते हुए लोग अलग-अलग तरह के टोटके कर रहे है ताकि बारिश हो।

वहीं नर्मदापुरम, बैतुल, हरदा और नरसिंहपुर जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है। इन जिलों में अति भारी वर्षा  और बिजली चमकने की संभावना बताई जा रही है। वहीं बैतुल जिले में आज सुबह से ही घना कोहरा छाया रहा, जिससे विजिबिलिटी बेहद कम हो गई।  बैतूल जिले में आज सुबह घना कोहरा छाया रहा, जिससे विजिबिलिटी बेहद कम हो गई। जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई है, क्योंकि दलहनी फसलें इस समय फूल की अवस्था में है। कोहरे से किसानों को फसलो में भारी नुकसान की आशंका है।