प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट, इन जिलों में सबसे अधिक होगी वर्षा; जानें अपने शहर का हाल

बीते 24 घंटों में प्रदेश के कई हिस्सों में तेज और अति भारी बारिश दर्ज की गई है। राजधानी सहित प्रदेश के 53 जिलों में 8 से 10 घंटों तक बारिश का दौर जारी रहा। सतना और रतलाम में सबसे ज़्यादा बारिश दर्ज की गई। मॉनसून ट्रफ का नॉर्थ मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में असर दिखा। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, कल शुक्रवार से प्रदेश में ज़्यादा बारिश का दौर शुरू हो गया है। प्रदेश के करीब सभी जिलों में आने वाले कुछ दिनों तक ज़्यादातर बारिश दर्ज की जाएगी।

जबलपुर, छिंदवाड़ा, राजकोट, विदिशा, हरदा, रायसेन, बैतूल, सीहोर, भोपाल, इंदौर, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, धार, बालाघाट, पांडुना, शेओनी, नरसिंहपुर और मंडल में आज शनिवार को बारिश होने की सम्भावना सबसे अधिक हैं। जबलपुर और बालाघाट में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

इन जिलों में कल भी बारिश का दौर

मौसम वैज्ञानिक अभिषेक कुमार ने कहा कि सागर, दमोह, विदिशा, उदयगिरि, मंदसौर, शिवपुरी, कुनो, निवाड़ी, ओरछा, छतरपुर, खजुराहो, बालाघाट, कटनी, श्योपुरकलां, गुना, अशोकनगर में बिजली के साथ तेज बारिश होने के आसार है। भोपाल, बैरागढ़, रायसेन, सीहोर, टीकमगढ़, खंडवा, इंदौर, आगर, उज्जैन, शाजापुर, राजगढ़, देवास, अनुपपुर, अमरकंटक, शहडोल, शिवनी, डिंडोरी, मंडला, भिंड, मुरैना, ग्वालियर, दतिया, रतलाम, धार , झाबुआ, अलीराजपुर, खंडवा और खरगोन में बिजली के साथ भारी बारिश के साथ आंधी-तूफान के आसार है। वहीं पन्ना, सतना, मैहर, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, उमरिया, बैतूल, बड़वानी, पांढुर्ना, जबलपुर, नरसिंहपुर, हरदा ,बुरहानपुर में रात के वक़्त बिजली के साथ मौली बारिश होने के आसार हैं।