इंदौर में तेज़ बारिश का अलर्ट जारी, 24 घंटे में 29.5 इंच दर्ज हुई बारिश

इंदौर शहर में रात भर से तेज बारिश का दौर जारी रहा। ऐसे में बच्चों को उनके माता-पिता स्कूल भेजने के पक्ष में नहीं है। गुरूवार रात 12 बजे कई हिस्सों में तेज बारिश हुई। वहीं सुबह से ही कहीं धीमी कहीं तेज रिमझिम बारिश का दौर जारी है।

आपको बता दें कि पिछले 24 घंटो में इंदौर में 747.8 मिमी (29.5 इंच) से ज्यादा बारिश हो चुकी है। इंदौर की सीजन की औसत बारिश 38 इंच है। इस लिहाज से अभी और बारिश की जरूरत है । बारिश का कोटा पूरा करने के लिए अभी 8 इंच बारिश होना और जरूरी है। फिलहाल सितंबर महीने के 25 दिन बाकी है, उम्मीद है कि सितंबर महीने में बारिश का कोटा पूरा हो जाएगा।

इन दिनों मध्यप्रदेश में मानसून ट्रफ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव है। शहर का यशवंत सागर तालाब और सिरपुर तालाब का जलस्तर भी बढ़ गया है। सुबह यशवंत सागर डैम  के 6 गेट खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है। वहीं कृष्णपुरा पुल के पास कान्ह नही का जलस्तर बढ़ने से दो लोग फंस गए थे, जिन्हें नगर निगम और पुलिस की टीम ने रेस्क्यू किया।

अभी जिस प्रकार मानसून ट्रफ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन एक्टिव है, इससे उम्मीद है कि सितंबर महीने में इंदौर मे बारिश की कमी पूरी हो जाएगी। शहर  के यशवंत सागर समेत अन्य तालाबों का जलस्तर काफी अच्छा हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार आज और अगले दो तीन दिन  तेज बारिश के आसार जताए जा रहे है। वहीं रात भर से हो रही जोरदार बारिश के बीच नगर निगन की आपदा प्रबंधन टीम अलर्ट रही। कई स्थानों पर चौक चेंबर को खोलकर पानी निकासी की गई। इससे सड़को पर पानी नहीं भराया।