मॉनसून की बारिश कई जगहों पर परेशानी बन रही है। उत्तराखंड, गुजरात, असम और अरुणाचल प्रदेश में मूसलाधार बारिश के कारण कई जगह बाढ़ जैसे हालात बन गए है। उत्तराखंड में कल 30 जून रविवार को हुई मूसलाधार बारिश से देहरादून-मसूरी हाईवे किंग क्रेग के पास बंद हो गया। इससे दोनों ओर कई वाहन फंस गए। वहीं, हरिद्वार में भारी बारिश के बाद सड़कों पर बाढ़ जैसे हालात हो गए।
पिछले 24 घंटे में बागेशवर, नैनीताल, रुद्रप्रयाग और चमोली में भारी बारिश रिकॉर्ड हुई है। हालांकि, जून के महीने में राज्य में सामान्य से 49 फीसदी कम बारिश हुई है। हालांकि, जून के महीने में राज्य में सामान्य से 49 फीसदी कम बारिश हुई है। देहरादून मौसम विभाग केंद्र की ओर से जारी अपडेट के अनुसार, उत्तराखंड में अब मॉनसून तेजी से आगे बढ़ रहा है,जिससे अगले तीन दिनों में भयंकर बारिश हो सकती है।
मौसम विज्ञान केंद्र ने तीन-चार दिन तक भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के 6 जिलों देहरादून, पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल, चंपावत, उधम सिंह नगर में भारी बारिश का अलर्ट है। वहीं, गुजरात में बरसात की शुरुआत से ही कई शहरों में हाहाकार मच गया है। वलसाड, नवसारी, सूरत और अहमदाबाद जैसे शहरों में बारिश के बाद ऐसा लग रहा है जैसे समंदर पुरे शहर में घुस गया हो। सूरत में पानी ने शहर की शक्ल बिगाड़ दी है तो अहमदाबाद में लोगों के घरों में पानी घुस गया है। कहीं सड़कें डूब रही हैं तो कहीं सड़क पर समंदर जैसा माहौल बन गया है।