उज्जैन में तेज बारिश, महाकाल लोक के नंदी द्वार के पास पहुंचा नाले का पानी

Monsoon Ujjain : उज्जैन में आज शनिवार को मॉनसून मेहरबान हो ही गया। जिले में सुबह 8:30 बजे से तेज बारिश शुरू हो गई और दो घंटे तक लगातार बारिश हुई। तेज बारिश के चलते महाकाल लोक के पास नाला जाम हो गया, जिसके कारण महाकाल लोक के प्रवेश द्वार पर नंदी द्वार के सामने करीब एक घंटे तक गंदा पानी भरा रहा।

कई श्रद्धालुओं ने इसी पानी में से आना जाना किया और नगर निगम को इसका जिम्मेदार बताया। वहीं नगर निगम की टीम को भी इस पानी को निकालने में घंटों लग गए। बता दें कि उज्जैन में शुक्रवार की रात से ही तेज बारिश का दौर जारी है और रात को करीब एक घंट में पौने दो इंच बारिश होने से कई जगह जल भराव की स्थिति बन गई।

साथ ही शनिवार की सुबह भी बारिश का मौसम बना रहा। शहरवासियों के चेहरे खिल उठे और कई लोगो को इससे मुसीबत का सामना भी करना पड़ा। बहरहाल, उज्जैन में बारिश तो हुई इस बात की खुशी भी देखी गई। बंगाल की खाड़ी में बना कम दवाब अभी दो-तीन दिन और एक्टिव रहेगा। जिसका असर मध्यप्रदेश में देखा जा रहा है।

दो-तीन दिन पूरे प्रदेश में तेज बारिश का दौर जारी रहेगा। इससे इंदौर उज्जैन समेत आसपास के जिलों में तेज बारिश की संभावना है। फिल्हाल, उज्जैन में अभी तक डेढ़ इंच से अधिक बारिश हो चुकी है। उज्जैन के एटलस चौराहा, केडी गेट, नीलगंगा क्षेत्र और इंदौर गेट चौराहे पर कई जगह जल भराव की स्थिति बन हुई है।