अगले 3 दिनों तक इन 10 जिलों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मध्यप्रदेश में आए दिन बिन मौसम बारिश से जहां आम जन जीवन काफी ज्यादा हताश हुआ है, लेकिन वहीं अभी भी कई इलाकों में बदरी छाई हुई है। ऐसे में बादलों के मध्य गर्मी बढ़ने (Heat Increase) लगी है। मौसम विभाग (IMD Forecast) की मानें तो अभी भी कई इलाकों में तेज बरसात की आशंका बनी हुई है। आज से लेकर अगले एक दो दिन में कुछ जिलों में बूंदाबांदी के साथ बिजली और आंधी तूफ़ान का अलर्ट भी जारी किया हैं।

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा है कि अगले 3 दिनों तक देश के अधिकांश भागों में लोगों को प्रचंड गर्मी की स्थिति से सुकून मिलने के अनुमान बताए गए हैं। वहीं आपको बता दें कि मौसम वैज्ञानिकों ने रविवार को मतलब कि आज मामूली वर्षा या बूंदाबांदी और धूल भरी आंधी चलने के अंदेशे के साथ बादल छाए रहने का पूर्वानुमान जताया है। स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के अनुसार आज पूर्वी असम और अरुणाचल प्रदेश में मामूली से मध्यम बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की भी आशंका व्यक्त की गई है। सिक्किम, पूर्वोत्तर भारत के बाकी हिस्सों, पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, तमिलनाडु और केरल में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

Also Read –  Saria Cement Rate: सरिया-सीमेंट के दामों में आई गिरावट, जल्द मौके का उठाए फायदा, जाने आज के ताजा भाव

IMD के अनुसार, आंध्र प्रदेश में मंगलवार यानी की 24तारीख तक तेज गरज और चमक के साथ हल्की बूंदाबांदी होने के भी प्रबल आसार बने हुए हैं। वहीं 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने का भी अनुमान लगाया जा रहा हैं। अगले तीन दिनों में पूर्वोत्तर में भारी बारिश और पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड और ओडिशा के पृथक पृथक क्षेत्रों में बरसात का अंदेशा जारी किया गया हैं।

यहां आज पश्चिमी हिमालय, हरियाणा के कुछ स्थानों, पंजाब, बिहार, दक्षिण-पूर्व उत्तर प्रदेश, दक्षिण-पूर्व मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में छिटपुट वर्षा के साथ गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। वहीं बिहार में IMD की ओर से अगले चार दिनों तक अलग-अलग जगहों पर आंधी-बारिश का सिलसिला जारी रहने की आशंका व्यक्त की गई है। राज्य के पटना समेत इन जिलों में रविवार यानी की आज बारिश की प्रबल संभावना बनी हुई है। साथ ही 7 जिलों में मौसम शुष्क भी बना रहेगा।