अगले 24 घंटो में इन जिलों में होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh )पिछले दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। एक तरफ जहां गर्मी का मौसम बना हुआ था, अब इसी बीच बारिश का दौर भी चालू हो गया है। दरअसल, पिछले कई दिनों से शुरू हुई बारिश रूकने का नाम ही नहीं ले रही है। प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है। साथ ही कई कई जगह पर तो ओलावृष्टि का दौर भी जारी है। इसी के चलते किसानों को भारी नुकसान हो रहा है। आज भी राजधानी भोपाल (Bhopal), नर्मदापुरम संभाग सहित कई जिलों में बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना है।

इन जिलों में होगी भारी बारिश

विभाग ने आज भी दतिया,ग्वालियर (Gwalior Rain Alert),पन्ना, अनूपपुर, शहडोल सहित कई जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। प्रदेश में पिछले 10-15 दिनों से लगातार बारिश हो रही है। जिसे किसानों की फसलों का काफी ज्यादा नुकसान हो रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक रीवा संभाग के दतिया,ग्वालियर,पन्ना,अनूपपुर,शहडोल,मंडला, डिंडोरी,बालाघाट जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। अगर हम पिछले 24 घंटे की बात करें तो प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और आंधी देखने को मिली है।

Also Read – Taapsee Pannu पर लगा अश्लीलता फैलाने का आरोप, इंदौर में उठी केस दर्ज करने की मांग, जानें क्या है पूरा मामला

अधिकांश जिलों में बेमौसम बारिश और ओले गिरे

प्रदेश के अधिकांश जिलों में कई दिनों से तेज हवाओं के साथ बेमौसम बारिश और ओले गिर रहे हैं। बटरी, चना, मसूर और गेहूं की फसलों को भारी नुकसान हुआ है। तेज हवाएं चलने के कारण खेतों में पककर खड़ी हुई गेंहू की फसल आड़ी हो गई है। वहीं चने की फसल पानी लगने से बर्बादी की कगार पर पहुंच गई है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान भी प्रदेश में बारिश की संभावना जताई जा रही है तथा कुछ स्थानों पर ओले गिरने की भी आशंका है। प्रदेश में अगले दो दिनों तक इसी तरह के मौसम के बने रहने की संभावना जताई जा रही है। इसके बाद मौसम साफ हो सकता है।

जानिए मौसम विभाग का पूर्वानुमान

पिछले 24 घंटे पहले प्रदेश के मौसम की बात करें तो प्रदेश के रीवा शहडोल जबलपुर सीधी, सतना, रामपुर, नारायणगंज सहित कई जिलों में बारिश होने से आम जनजीवन काफी ज्यादा प्रभावित रहा। हालांकि पिछले दिनों के मुताबिक बारिश में गिरावट दर्ज की गई है इसकी वजह से तापमान में बढ़ोत्तरी हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले एक दो दिनों बाद मौसम में परिवर्तन देखा जा सकता है।