अगले 24 घंटों में इन राज्यों में धूल भरी आंधी के साथ होगी भारी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

देशभर में मौसम का मिजाज लगातार बदलता दिखाई दे रहा है। दिल्ली समेत कई राज्यों में घने बादल छाए रहे। वहीं, राज्यों के कुछ हिस्सों में बारिश भी देखने को मिली है। दूसरी ओर बारिश की वजह से तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुसार, कुछ इलाकों में बर्फ़बारी और बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।

दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों में देर रात आंधी के साथ बारिश होने से तापमान में कुछ गिरावट दर्ज की गई। इतना ही नहीं सड़कों और गलियों में जलभराव होने से राहगीरों को दिक्कतें झेलनी पड़ी। इस बीच भारतीय मौसम विभाग(आईएमडी) ने देश के कई इलाकों में गरज के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी है।

बीते दिनों इन जगहों पर हुई बारिश

बीते दिन बिहार, झारखंड, ओडिशा, पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, झारखंड, ओडिशा, महाराष्ट्र के कई हिस्सों पर गरज के साथ बारिश देखने को मिली. इसके साथ ही बीते दिन तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, केरल, तमिलनाडु और लक्षद्वीप में भी हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला जारी रहा। इसके अलावा अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल के कई इलाकों में भी कल जमकर बादल बरसें।

इन इलाकों में बारिश बनेगी आफत

आईएमडी के अनुसार, राजस्थान के पश्चिमी हिस्से में धूल भरी आंधी के साथ बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है। इसके अलावा अरुणाचल प्रदेश और केरल में हल्की बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर मध्यम बारिश भी देखने को मिल सकती है। साथ ही पश्चिमी हिमालय, तमिलनाडु, तटीय कर्नाटक और लक्षद्वीप में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश का दौर देखने को मिल सकता है। आईएमडी के अुसार दक्षिण-पश्चिम मानसून के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत, पश्चिम भारत के कई में सामान्य से कम बारिश दर्ज किए जाने की उम्मीद जताई गई है।

Also Read – बच्चों की बल्ले बल्ले, 1 मई से बंद रहेंगे स्कूल, ग्रीष्मकालीन अवकाश की हुई घोषणा

वहीं आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों और छत्तीसगढ़ के दक्षिणी हिस्सों में आज बारिश की संभावना जताई गई है। इसके अलावा इस दौरान हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान और कर्नाटक के कई इलाकों में छिटपुट बूंदाबांदी के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार, 24 घंटे में चार राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। IMD के मुताबिक, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा में भारी बारिश हो सकती है। वहीं दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश, गुजरात और राजस्थान के ज्यादातर हिस्सों में बारिश की संभावना है। IMD ने कई राज्यों में बारिश की भविष्यवाणी करते हुए येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।