अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में गरज और चमक के साथ होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

MP Weather: मध्यप्रदेश में आए दिन बिन मौसम बारिश से जहां आम जन जीवन काफी ज्यादा हताश हुआ है, लेकिन वहीं अभी भी कई इलाकों में बदरी छाई हुई है। ऐसे में बादलों के मध्य गर्मी बढ़ने (Heat Increase) लगी है। मौसम विभाग (IMD Forecast) की मानें तो अभी भी कई इलाकों में तेज बरसात की आशंका बनी हुई है। आज से लेकर अगले एक दो दिन में कुछ जिलों में बूंदाबांदी के साथ बिजली और आंधी तूफ़ान का अलर्ट भी जारी किया हैं।

वहीं आज मौसम विभाग द्वारा एमपी के 10 जिलों में बारिश और सीजी के ज्यादातर इलाकों में वज्रपात के साथ ओलावृष्टि की आशंका जताई गई है। पिछले 3 दिनों से मध्य प्रदेश में मौसम बदला हुआ है। 10 से 15 जिलों में लगातार बारिश हो रही है। इस संबंध में मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है। फिलहाल 10 मई तक MP में लू चलने की कोई आशंका यहां दिखाई नहीं दे रही है। अभी 3 से 4 दिन तेज हवाओं के साथ बारिश एवं कई जिलों में ओलावृष्टि का अलर्ट तक जारी कर दिया हैं।

Also Read – Petrol-Diesel Price : कच्चे तेल के भाव पर जानें लेटेस्ट अपडेट, चेक करें आज का पेट्रोल-डीजल का दाम

आपको बता दें कि मौसम विभाग के अनुसार, इंदौर, रायसेन, आगर, शाजापुर, राजगढ़, बैतूल, गुना, दतिया, ग्वालियर, उज्जैन, सतना, कटनी, उमरिया, दमोह में मामूली बरसात के साथ गरज चमक की संभावना जताई गई है। वहीं भोपाल, सीहोर, विदिशा, शिवपुरी में बारिश, तेज हवा और ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। तेज गरज और चमक के साथ भारी बारिश होने के आसार बताए जा रहे हैं।

वहीं समेत प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में अगले दो से तीन दिन तक भारी वर्षा का पूर्वानुमान जाहिर किया हैं। आपको बता दें कि राजस्थान उत्तर पूर्वी हिस्से में साइक्लोनिक घेरा बना हुआ है। जिसके चलते प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। मौसम विभाग के जारी पूर्वानुमान के मुताबिक प्रदेश में तीन मौसम तंत्र पूर्ण रूप से सक्रिय हैं और 10 मई तक प्रदेश में लू चलने की कोई संभावना नहीं है।