इंदौर-देवास मार्ग पर लगा भीषण जाम, घंटों फंसे रहे बस और कारों में बैठे यात्री

गुरुवार सुबह एक बार फिर इंदौर और देवास के बीच का सफर लोगों के लिए मुश्किलों भरा साबित हुआ। सुबह-सुबह अचानक लगा लंबा जाम यात्रियों के लिए परेशानी का सबब बन गया। इस जाम में इंदौर से देवास और भोपाल की ओर जा रही यात्री बसें, निजी वाहन और ट्रक घंटों फंसे रहे। रोजाना इस मार्ग पर सफर करने वालों का कहना है कि बार-बार लगने वाले जाम से उनकी दिनचर्या बिगड़ जाती है, लेकिन अब तक इसका कोई स्थायी समाधान नहीं निकला है।

बारिश के बाद और बिगड़ती है स्थिति

स्थानीय लोगों ने बताया कि बारिश होते ही इंदौर-देवास रोड पर जाम लगने की समस्या और ज्यादा गंभीर हो जाती है। सड़क पर बने गड्ढे और पानी भरने से वाहनों की रफ्तार धीमी हो जाती है, जिससे थोड़ी-सी गड़बड़ी के बाद लंबी कतारें लग जाती हैं। इस रास्ते से रोजाना हजारों लोग अप-डाउन करते हैं। इंदौर में रहने वाले कई लोग देवास इंडस्ट्रियल एरिया की फैक्ट्रियों और कंपनियों में नौकरी करते हैं, वहीं देवास के कई लोग रोज काम या कारोबार के लिए इंदौर जाते हैं। विद्यार्थी भी बड़ी संख्या में कॉलेज और कोचिंग के लिए इसी रास्ते से गुजरते हैं।

स्कूल वाहन खराब होने से बढ़ी मुश्किलें

गुरुवार को लगे जाम के बीच एक स्कूल वाहन खराब हो गया, जिससे बच्चों की मुश्किलें और बढ़ गईं। वाहन बीच रास्ते पर खड़ा हो गया और बच्चे सड़क किनारे उतरकर खड़े रहे। ड्राइवर वाहन को सुधारने की कोशिश करता रहा, जबकि माता-पिता और अभिभावक चिंतित हो गए। जाम में फंसे होने की वजह से दूसरा स्कूल वाहन भी समय पर बच्चों को लेने नहीं पहुंच सका।

यात्रियों का धैर्य टूटा, स्थायी हल की मांग

हर रोज लगने वाले जाम से आम लोगों में नाराजगी बढ़ रही है। यात्रियों का कहना है कि इंदौर-देवास रोड पर बार-बार जाम लगने से उनके ऑफिस, स्कूल-कॉलेज और जरूरी कामों में देर हो जाती है। कई बार मरीज भी एंबुलेंस में घंटों फंसे रहते हैं। लोगों ने प्रशासन से जल्द से जल्द इस समस्या का स्थायी हल निकालने की मांग की है, ताकि उन्हें रोजाना इस परेशानी से निजात मिल सके।