MP News : शहर में बहुप्रतीक्षित रालामंडल हील रन इवेंट का आयोजन इंदौर सुपरचार्जर्स योर ऑन फिटनेस ग्रुप के द्वारा किया गया। यह इवेंट ग्रुप का तीसरा संस्करण था जिसमें रालामंडल अभ्यारण में सुनील सोलंकी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए इसका आयोजन किया गया। इस आयोजन में शहर के डॉक्टर, इंजीनियर और अन्य लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। और वन्यजीव प्राणियों के बीच एक शुद्ध वातावरण में अपने स्वास्थ्य के लिए दौड़ लगाई।
हमारे वनों के संरक्षण के साथ-साथ एथलेटिक प्रशिक्षण में विभिन्न रूपों और चुनौतियों के प्रति जागरूकता लाने का संदेश फैलाने के मकसद से किया गया था। रालामंडल हिल रन चैलेंज लेने से इसमें दौड़ने वाले को नियंत्रित वातावरण में पहाड़ी के साथ-साथ डाउनहिल दौड़ में खुद को परखने का मौका मिला। आयोजन के अंदर रन हाइड्रेशन एंड सपोर्ट, पोस्ट रन स्नैक्स एंड रिफ्रेशमेंट ड्रिंक भी ऑफर की गई।
Also Read – MP News: मणिपुर में फंसे छात्रों को प्रदेश वापस लाने के लिए एक्शन में CM शिवराज, छात्रों से की फोन पर बात
कार्यक्रम का उद्देश्य प्लास्टिक मुक्त रखने का प्रयास किया गया ताकि जंगल में किसी प्रकार की गंदगी ना हो इसलिए प्लास्टिक की बोतल और प्लास्टिक की चीजों का इस्तेमाल नहीं किया गया। इसी के साथ नाबालिगो ने व्यस्क व्यक्ति के साथ रन पूरी की। वही रन के दौरान वन्य जीव अभ्यारण के भीतर अपने आचरण तथा वन विभाग के सभी नियमों का पालन किया गया।