आज से शुरू हुई इंदौर से ओंकारेश्वर-उज्जैन के लिए हेलिकॉप्टर सर्विस, अगले महीने 16 सीटर हेलिकॉप्टर भी उपलब्ध होगा

मध्य प्रदेश के 2 ज्योतिर्लिंग उज्जैन और ओंकारेश्वर के दर्शन आज से श्रद्धालु हेलिकॉप्टर से कर सकते है। उज्जैन पुलिस लाइन से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव हवाई तीर्थ सेवा की शुरुआत करेंगे।

यात्रा के लिए इंदौर-उज्जैन और ओंकारेश्वर का एक तीर्थ सर्किट बनाया गया है। जिससे श्रद्धालुओं को एक साथ दोनों ही ज्योतिर्लिंगों के दर्शन हो जाएंगे। जिसका किराया 12524 रुपए है।

विमानन विभाग इस हवाई तीर्थ सेवा के लिए नोडल एजेंसी के रूप में काम कर रहा है, और यात्रियों की संख्या बढ़ने के हिसाब से सर्व एविएशन कम्पनी से हेलिकॉप्टर संख्या बढ़ाने का कॉन्ट्रैक्ट बढ़ाया जाएगा।

सरकार का मानना है कि सावन के महीने में इस हवाई तीर्थ सेवा का अच्छा परिणाम मिल सकता है। हालांकि, पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा की तरह सरकार इसके लिए किसी तरह की सब्सिडी अभी नहीं दे रही है।

रविवार को जारी होगा हेलिकॉप्टर उड़ान का शेड्यूल

विमानन विभाग के आयुक्त चंद्रमौलि शुक्ला ने बताया कि रविवार को पहले दिन हवाई सेवा से तीर्थ पर जाने वाले यात्रियों के एक स्थान पर लगने वाली समय के आधार पर रोज हेलिकॉप्टर उड़ान का शेड्यूल जारी किया जाएगा।

हेलिकॉप्टर में जाने वालों के लिए एक साथ उज्जैन और ओंकारेश्वर दोनों ही तीर्थ दर्शन की व्यवस्था की गई है। इस वजह से दोनों ही ज्योतिर्लिंग में लगने वाले दर्शन समय को ध्यान में रखकर सोमवार से लागू होने वाला शेड्यूल रविवार शाम तक जारी कर दिया जाएगा। इसी के आधार पर हेलिकॉप्टर के फेरों की संख्या भी तय होगी।